ये है देश की सबसे सस्ती 160cc वाली Bike- मिलेंगी 90Km की दमदार रेंज, कीमत महज 70 हजार..

Honda Unicorn : अगर आप भी हाल ही में कोई नई शानदार बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। बता दे की इस सेगमेंट में Honda Unicorn सबसे ज्यादा बिक रही है। कंपनी हर महीने इसकी 28,000-30,000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है। अगर, इसकी तुलना में Bajaj Pulsar 150 की औसत मासिक बिक्री केवल 12,000 यूनिट्स है, वहीं TVS Apache 160 सीरीज की बिक्री 25,000 यूनिट्स के आस पास है।

क्यों है Honda Unicorn इतनी पॉपुलर? अगर बात करें इसकी खासियत की तो होंडा यूनिकॉर्न 160 CC (Honda Unicorn) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,05,718 लाख रुपये से शुरू है। इस वजह से यह 160 सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है. अगर कीमत की तुलना करें तो यह TVS Apache 160 से लगभग 15,000 रुपये सस्ती है। वहीं, इसकी कीमत 125 सीसी की Pulsar NS125 के बराबर है, जो बाजार में 1,05,597 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, और लगभग इतनी ही कीमत पर TVS Raider 125 भी बिक रही है.

इंजन और पॉवर : Honda Unicorn में 163cc का फ्यूल इंजेक्टेड बीएस-6 (BS-6) इंजन मिलता है। यह इंजन 12.92 पीएस की पॉवर और 14 एनएम का टॉर्क देता है. इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. नए नियमों के अनुसार अब यह बाइक OBD-2 स्कैनर के साथ भी आ रही है. Honda Unicorn में बेहद आरामदायक सीटिंग पोजीशन मिलता है, इस वजह से इसे बड़े उम्र के राइडर्स भी पसंद करते हैं. इस बाइक की माइलेज 50-55 kmpl के आस-पास है.