ये है 160cc वाली Honda की सुपर Bike – पावरफुल माइलेज के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें – कीमत….

Honda Unicorn Powerful 160cc Bike : बाजार में ऐसी कई पावरफुल माइलेज देने वाली बाइक मौजूद है लेकिन इन दिनों पावरफुल होने के साथ जबरदस्त माइलेज देने वाली एक बाइक चर्चा में है जिसकी तुलना बाजार में पहले से ही मौजूद बजाज पल्सर से की जा रही है। ‌

Powerful 160cc Bike

अधिकतर बाइक खरीदने वाले लोग पावरफुल तथा बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक को खरीदना पसंद करते हैं और ऐसे में वह 150 तथा 160 सीसी की सुविधा देने वाली बाइक को ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं। 150 तथा 160 सीसी की पावरफुल एवं बेहतरीन माइलेज देने वाली सेगमेंट में अब तक बजाज पल्सर 150, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, यामाहा एफजेड 5 शामिल है लेकिन बाजार में एक बाइक ऐसी भी है

जिसकी कीमत कम होने के साथ वह पावरफुल दी है तथा बेहतरीन माइलेज की सुविधा भी प्रदान करती है। ‌ दरअसल हम ऑटोमोबाइल के बाजार में मौजूद इन सिग्मेंट से परे एक और बाइक भी है जिसे होंडा यूनिकॉर्न के नाम से जाना जाता है। ‌

होंडा यूनिकॉर्न को देश में अधिक पावरफुल तथा बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक के रूप में पसंद किया जा रहा है तथा इसके अलावा इसकी हर महीने 28000 से 30000 तक की यूनिट की बिक्री की जा रही है। ‌ होंडा यूनिकॉर्न को खरीदने की एक विशेषता यह भी है कि इसकी कीमत ₹105718 है

जो कि बाजार में मौजूद अन्य बाइक की मुकाबले कम है। ‌ होंडा यूनिकॉर्न में 163cc का Fuel Injected BS-6 का इस्तेमाल किया जाता है जो कि 12.92 PS Power 14 Newton metre tark को जनरेट करता है। ‌ होंडा यूनिकॉर्न में माइलेज की बात की जाए तो इसमें 50-55 Kmpl की माइलेज की सुविधा प्रदान की जाती है तथा इसमें 5 गियर बॉक्स भी मिलता है।