Honda ने लॉन्च कर दिया अपना एक धांसू बाइक! डिजाइन में बवाल तो माइलेज में कमाल

Honda Monkey 125 : होंडा (Honda) ने अपना 125CC सेगमेंट वाले इस बाइक को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है. जिसे देखते ही आपका मन भी मचलने लगेगा की हम भी खरीद लें. आइए इस बाइक के पूरे डिटेल्स को समझ लेते है.

होंडा (Honda) मंकी 125cc बाइक रूस और जापान जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तहलका मचा रही है. वहीं अब इसी बीच कंपनी ने थाईलैंड में भी इसका नया लाइटिंग एडिशन उतार दिया है. जो कंपनी का एक एडवांस वैरीअंट है, जिसको एक न्यू कलर स्कीम और अन्य कोस्टमैटिक touch-up से तैयार किया गया है.

हीरो से अधिकारी खत्म करने के बाद होंडा लगातार छोटी बाइक और स्कूटर की सीलिंग करने लगी. जिनमें से सबसे ज्यादा लोगों ने मंकी को पसंद किया और यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी बनी हुई है. तो चलिए इसके डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं.

कितनी है कीमत होंडा मंकी की?

होंडा (Honda) की खास प्रोफाइल वाली यह होंडा मंकी लाइटिंग वैरीअंट लगभग 108,900 TBH यानी 2.59 लाख रुपए की कीमत के साथ आती है. जबकि इसकी तुलना में स्टैंडर्ड मंकी वैरीअंट लगभग 99,770 TBH यानी 2.31 लाख रुपए की कीमत के साथ आती है. इसके अलावा होंडा मंकी ईस्टर एग वैरियंट के लिए आपको 2.62 लाख रुपए यानी 109,900 TBH खर्च करना होगा.

Honda मंकी लाइटिंग वैरियंत में क्या खास?

होंडा (Honda) मंकी लाइटिंग वैरीअंट की खासियत की बात करें तो इसमें एक चमकदार फिनिश चमकीले पीले कलर का शेड दिया है. बाइक पर लगे पीली शेड की वजह से यह और खास दिख रही है. देखने में यह बाइक बहुत ही बेहतरीन और अट्रैक्टिव लग रही है. जो इसे देख रहा है उसकी नजर एक टक उसी पर गाड़ी हुई है.

इंजन पवारट्रेन

Honda monkey lighting वैरियंट काफी हद तक अन्य वैरीअंट के जैसा ही है. जिसको कंपनी ने 125cc इंजन संता से जोड़ा है जो 9.2 बीएचपी का पावर और 11nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सफल है. इसके अलावा यह बाइक 4 स्पीड गियर बॉक्स और इसका मौजूदा वर्जन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 70.5 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देती है.

होंडा मंकी में लगा है डिस्क ब्रेक

कंपनी होंडा मंकी को डिस्क ब्रेक के साथ ऑफर करती हैं. जबकि इसके फ्रंट में ABS देखने को मिल जाता है. खास बात ये है कि इसमें ऑफ रोडिंग टैंक क्षमता भी दिया गया है. वहीं इस मॉडल को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है, की आने वाले में इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.