Pulsar की बोलती बंद करने आ गई Honda की नई Bike, जानें- कीमत और फीचर्स….

Honda SP125 Sports Edition : होंडा मोटर और स्कूटर इंडिया ने हाल के दिनों में अपनी नई पॉपुलर बाइक और स्कूटर का अपडेट वर्जन मार्केट में लॉन्च किया है. अब कंपनी ने एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन मोटरसाइकिल को मार्केट में पेश किया है.

नई होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन को (Honda SP125 Sports Edition) 90, 567 की एक्स शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसे देश भर में सभी होंडा रेड विंग लीडरशिप पर समय के अनुसार खरीदा जा सकता है. वहीं इस बाइक को 10 साल के वारंटी पैकेज के साथ मार्केट में पेश किया गया है.

कमाल का लुक और फीचर्स भी बवाल

अगर होंडा एसपी 125 स्पॉट एडिशन (Honda SP125 Sports Edition) के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसे स्टाइलिश डिजाइन और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एडवांस फीचर का इस्तेमाल किया है. खासकर युवाओं की जरूरत को देखते हुए कंपनी ने इसको स्पोर्टी लुक दिया है.

जिसमें मैट मफलर कवर, बेहतरीन ग्राफिक और एग्रेसिव ट्रैक डिजाइन के अलावा बॉडी पैनल और नई वाइब्रेंट स्ट्रिप्स, गियर पोजीशन इंडिकेटर और माइलेज से जुड़ी जानकारी के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी कई सारी फीचर्स जोड़ा है.

इंजन क्षमता भी कम नहीं

होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन (Honda SP125 Sports Edition) को कंपनी ने 123.94 सीसी के सिंगल सिलेंडर BSVI OBD2 कंप्लायंट PGM FI इंजन से जोड़ा है. जो 8 किलोवाट की मैक्सिमम पावर और 10.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

दरअसल, होंडा के इस मॉडल को कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने खुद लॉन्च किया है और ग्राहकों को बताया कि इसमें एडवांस फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस के साथ स्टाइलिश डिजाइन भी दिया गया है.