Hero की बोलबाला खत्म करने के लिए Honda पेश की नई धाकड़ EV, सिंगल चार्ज में चलेगी 60Km, कीमत बस इतनी

Honda ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर EM1 बजार में लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दमदार रेंज और शानदार टॉप स्पीड समेत कई धांसू फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से…

Honda EM 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स : ईएम इस होंडा स्कूटर के इलेक्ट्रिक मोपेड के लिए है। कंपनी ने इसमें इन-हाउस लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसकी क्षमता 1.47 kWh है और इसका वजन 10.3 किलोग्राम के लगभग है। साथ ही बैटरी को 1.7kW मोटर के साथ जोड़ कर बनाया गया है जो 90Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

विशेषताएँ : होंडा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, कॉम्बी ब्रेकिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेकिंग, रियर डिस्क ब्रेकिंग, 12-इंच फ्रंट व्हील, 10-इंच रियर व्हील जैसे कई फीचर्स से लैस आता है।

सीमा और गति : कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह आसानी से 48 किमी की दूरी तय कर सकती है। साथ ही स्पीड के मामले में भी यह बेहतरीन है। इसकी टॉप स्पीड 45km/h है।

Honda EM1: आपको बता दें कि जापानी ऑटो मेकर ने इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है। हालांकि इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। इस गाड़ी को तीन रंग में पेश किया गया है वह कलर- ब्लैक, सिल्वर और व्हाइट है। बता दें कि अभी भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह इस साल के अंत तक ये भारतीय बाजार में आ सकती है।