Honda City वाला मजा देगी ये सस्ती सेडान! महज 4.5 लाख में मिलेंगे धांसू फीचर्स, जल्दी करें खरीदारी…

Honda Amaze : आजकल देश के लगभग हर एक इलाके में कारों की बिक्री काफी बढ़ गयी है. कारों में भी एसयूवी और हैचबैक कार की मांग काफी ज्यादा है. हालांकि लोग आजकल सेडान कार को भी काफी पसंद कर रहे हैं. इसका एक कारण ये है कि इसमें जगह थोड़ी सी ज्यादा होती है और साथ में कुछ आरामदायक सुविधाएं भी होती हैं.

इसलिए अगर आप एक ऐसी सेडान कार खरीदने का मन बना रहे हैं जो ना सिर्फ आपके बजट में फिट हो बल्कि उसमे सुविधाएं भी अच्छी हों तो आज का यह लेख पूरा पढ़ें. वैसे तो भारतीय बाजार में सेडान सेगमेंट के कई मॉडल्स मिलते हैं, लेकिन आज हम आपको होंडा के एक ऐसे मॉडल के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए कीमत और सुविधाओं के हिसाब से एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आइये जानते हैं इस कार के बारे में विस्तार से.

जिस कार के बारे में हम बात कर रहे हैं वह होंडा की अमेज है. इंडियन मार्केट में इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.60 लाख रुपये तक है. यह कार 3 वेरिऐंट्स और 5 मोनोटोन रंगों में मार्केट में उपलब्ध हैं. इसके वेरिऐंट्स E, S, और VX हैं. अगर रंगों की बात करें तो यह गाडी मेटिओरॉयड ग्रे मेटैलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, रेडिऐंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन और लूनर सिल्वर मेटैलिक रंगों में बाजर में मिलती है.

डायमेंशन

इस कार के डायमेंशन के बारे में बात करें तो इसकी लम्बाई 3994 मिमी, ऊंचाई 1501 मिमी, चौड़ाई 1695 मिमी है. इसका व्हीलबेस 2470 मिमी का है और इसमें फ्यूल टैंक 35 लीटर का है.

पावरट्रेन

इस कार में पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 1.2 लीटर का है. ये इंजन 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इससे पावर 90PS की मिलती है.

फीचर्स

होंडा अमेज में कई साए फीचर्स दिए गए है. जिसमे 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, एप्पल कार प्ले, ऑटो-LED प्रोजेक्टर, पैडल शिफ्टर्स और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गयी हैं. इस कार में सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है. सेफ्टी फीचर्स में ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियरव्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट ऐंकर भी दिया गया है. भारतीय बाजार में यह कार हुंडई ऑरा, मारुति सुजुकी डिजायर और टाटा टिगोर को टक्कर देती है.