40Km की दमदार माइलेज के साथ आ रही Honda City Hybrid, भारत में बुकिंग शुरू- जानें लॉन्च डिटेल्स

डेस्क : भारत में सेडान लवर्स की फेवरेट कार होंडा सिटी (Honda City) जल्द ही हाइब्रिड अपने अवतार में आ रही है और लॉन्च से पहले ही होंडा सिटी हाइब्रिड की भारत में बुकिंग शुरू हो गई है। आपको बता दें कि Honda Car India 14 अप्रैल को होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid) सेडान को पेश करने जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस साल के आखिर तक यह कार बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। कीमतों के बारे में लॉन्चिंग के समय ही खुलासा किया जाएगा। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स की माने तो होंडा सिटी के हाइब्रिड वर्जन को करीब 18 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। होंडा सिटी को कुछ देशों में हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ बेचा जा रहा है।

इस सेडान कार में स्पोर्टियर फ्रंट और रियर, ओआरवीएम पर ब्लैक एक्सेंट के साथ इंटीरियर में ब्लैक थीम दी जाएगी। बता दे की इस नई होंडा सिटी को i-MMD हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ पेश किया जाएगा। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक 1.5 L 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड एटकिंसन साइकल पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 98bhp की पावर और 127Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। वही, इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में कहा जा रहा है।

कि यह मोटर इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर की तरह काम करेगा। यह मोटर 109bhp की पावर और 253Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। नई हाइब्रिड में भी बेहतरीन माइलेज देखने को मिलेगा। इस गाड़ी की माइलेज 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकती है। होंडा कार्स इंडिया ने इस महीने अपनी चुनिंदा कारों पर अच्छा डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। कंपनी के ऑफर के अंतर्गत कंपनी की प्रीमियम हैचबैक होंडा जैज (Honda Jazz)की खरीद पर 33,000 रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।