Honda ने उड़ा दी Hero-TVS की नींद! धुंआधार बिका यह धाकड़ स्कूटर, बदल डाली किस्मत!

Best Selling Scooters: हाल ही में हमने आपको देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट दिखाई थी। आज हम बात करने जा रहे हैं स्कूटर की। बाइक की तरह ही भारतीय बाजार में स्कूटर के लिए हीरो, सुजुकी, होंडा और टीवीएस जैसी बड़ी कंपनियों के बीच मुकाबला है।

भले ही हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है, लेकिन स्कूटर के मामले में होंडा Honda का कोई मुकाबला नहीं है। होंडा ने दूसरी सभी कंपनियों को पछाड़कर एक बार फिर बेस्ट सेलिंग स्कूटर का खिताब अपने नाम कर लिया है। यहां हम आपके लिए अप्रैल 2023 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं।

होंडा एक्टिवा एक बार फिर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया है। इसने अन्य सभी कंपनियों को भारी अंतर से मात दी है। अप्रैल महीने में इस स्कूटर की 1,63,357 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। अप्रैल 2022 की तुलना में Honda Activa ने 50 फीसदी से ज्यादा की सालाना ग्रोथ दर्ज की है. आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने एक्टिवा के नाम से 6जी नेमप्लेट हटाने का फैसला किया है। अब इसे होंडा एक्टिवा के नाम से ही जाना जाएगा।

लिस्ट में दूसरे नंबर पर TVS Jupiter स्कूटर रहा है, जिसकी 59,583 यूनिट ही बिक सकीं। TVS Jupiter की बिक्री में भी अप्रैल 2022 की तुलना में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई है। इसी तरह सुजुकी एक्सेस 52,231 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही है। TVS Ntorq लिस्ट में चौथे और Hero Xoom स्कूटर पांचवें नंबर पर है। पिछले महीने इनमें से क्रमश: 26,730 यूनिट्स और 11,938 यूनिट्स की ही बिक्री हुई है।