सबको पछाड़ कर नंबर-1 बनी Honda Activa- देखती रह गई TVS, देखें – Top 10 Scooter की लिस्ट…

Honda Activa : बाइक्स को लेकर इण्डिया में काफी ज्यादा मांग रही है. लेकिन इस समय बाइक्स के साथ-साथ स्कूटर भी काफी डिमांड में हैं. 2023 में अप्रैल के महीने में 10 स्कूटर ऐसे हैं जिनकी काफी ज्यादा बिक्री देखने को मिली. लेकिन एक स्कूटर ऐसा है जिसकी मांग सबसे ज्यादा रही. आपको बता दें ये स्कूटर सालों से भारत की सेल लिस्ट में शीर्ष पर है. उसके अलावा और भी ऐसे कई स्कूटर हैं जिनकी बिक्री काफी ज्यादा अच्छी है. आइये इन सभी स्कूटर्स पर एक नजर डालते हैं.

अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली होंडा की एक्टिवा है. इसके अलावा TVS jupitar, सुजुकी एक्सेस, TVS NTorq की बिक्री भी काफी अच्छी रही. पिछले महनी कुल 4,36,051 यूनिट्स स्कूटर्स की बिक्री हुई. अप्रैल 2022 में स्कूटर 1,63,357 यूनिट्स बिके. इस साल बिक्री पिछले साल से 42.32 % ज्यादा थी. वित्तीय वर्ष 2023 में स्कूटर्स की बिक्री 45,32,985 यूनिट्स की रही जो वित्तीय वर्ष 2022 की तुलना में 25.61 % ज्यादा है.

एक्टिवा शीर्ष पर

बिक्री में सबसे ऊपर नाम होंडा की एक्टिवा का है. अप्रैल 2022 में इसकी 1,63,357 यूनिट्स बेचीं गयी और अप्रैल 2023 में इसकी यूनिट में 50.60 % की वृद्धि हुई और संख्या 1,46,016 हो गयी. कंपनी ने इस महीने के प्रारम्भ में एक्टिवा से 6G नेमप्लेट हटा दी है और अब उसे एक्टिवा नाउ के नाम से जाना जाएगा.

TVS जुपिटर

बिक्री की लिस्ट में दूसरे नंबर पर TVS जुपिटर रही. बाजार में इस स्कूटर की बिक्री ही हिस्सेदारी 13.66 % है. अप्रैल 2023 में इसकी बिक्री YoY के आधार पर घाटी और 59583 हो गयी. आपको बता दें ये बिक्री अप्रैल 2022 से 60957 यूनिट कम है.

सुजुकी एक्सेस

बिक्री की इस लिस्ट में तीसरा नाम सुजुकी एक्सेस का है. अप्रैल 2023 में इसकी 52231 यूनिट्स बेची गयी. अप्रैल 2022 में बेचीं गयी यूनिट्स से इस साल वृद्धि 58.60 % की रही. भारतीय बाजार में इसकी बिक्री हिस्सेदारी 11.98 % थी.

TVS Ntroq

इस स्कूटर की सेल में भी वृद्धि दर्ज की गयी. अप्रैल 2023 में इसकी सेल में YoY के आधार पर वृद्धि हुई और संख्या 26730 यूनिट रही. अप्रैल 2022 में इसकी 25267 यूनिट बेची गयीं. Xoom स्कूटर का नाम भी इस बिक्री की लिस्ट में शामिल है. इसकी 11938 यूनिट पिछले महीने बेचीं गयीं. सुजुकी बर्गमैन भी इस लिस्ट में नीचे की ओर शामिल है. इस स्कूटर की पिछले महीने 10335 यूनिट बेचीं गयीं.

टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर

टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर में एथर 450X ने 82.62 % की वार्षिक वृद्धि दर्ज की. अप्रैल 2023 में इसकी 6746 यूनिट बिकी. इस समय इसने अपना एक नया वेरिएन्ट लांच किया है और 450 प्लस को बंद कर दिया है. Fascino ने 6300 यूनिट की बिक्री के साथ 61.70% की वृद्धि दर्ज की और TVS iQube ने 5227 यूनिट की बिक्री के साथ 338.52 % की वृद्धि दर्ज की.