डेस्क : हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में ऑल न्यू एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा नए 2022 Honda Activa 6G प्रीमियम एडिशन की कीमत 75,400 रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई। जिसके बाद एक्टिव का ये मॉडल सीरीज के लाइन-अप में रेंज-टॉपिंग वेरिएंट है। हालांकि इसका लुक, स्टैंडर्ड एक्टिवा के जैसा ही है।
इसके लुक की बात करें तो इसमें 3डी एक्टिवा प्रीमियम लोगो, गोल्डन गार्निश, ब्राउन सीट और इनर पैनल तथा गोल्डन अलॉय व्हील सहित कई कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट किए गए हैं। इसे तीन कलर स्कीम में पेश किया गया है, जो मैट संगरिया रेड मैटेलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और पर्ल सायरन ब्लू है।
Honda Activa 6G प्रीमियम एडिशन में वही 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो आपको रेगुलर वेरिएंट में भी मिल जाएगा। यह इंजन 8,000 RPM पर 7.68 bhp पावर और 5,500 RPM पर 8.84 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन सीवीटी के साथ आता है।
होंडा एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन : हार्डवेयर और फीचर्स एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. ब्रेकिंग के लिए इसमें सीबीएस के साथ दोनों छोर पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं. यह स्टील व्हील्स के साथ आता है. इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
नए 2022 Honda Activa 6G Premium की कीमत कंपनी ने 75,400 रुपये, एक्स-शोरूम रखी है। हालांकि यह स्टैंडर्ड एक्टिवा 6जी से 3,000 रुपये और डीलक्स वेरिएंट से 1,000 रुपये महंगा है। Honda की Activa 6G रेंज की कीमत वर्तमान में 72,400 रुपये से 75,400 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली तक जाती है। मार्केट के नजरिए से देखें तो Honda Activa 6G Premium TVS Jupiter और Hero Maestro Edge जैसे स्कूटर्स को बराबरी की टक्कर देने में सक्षम है।