Honda की नई बाइक लॉन्च होते ही Pulsar की निकली हवा- कीमत इतनी कम कि आप दौड़कर खरीदेंगे….

Honda कंपनी द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार बाइक लांच की जा रही है और अब Honda 125 SP लॉन्च हो चुकी है। लेकिन अब हाल ही में इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसके बाद Pulsar जैसी बाइक निर्माता कंपनी की बाइक बिकना कम हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें अब तक Honda 125 SP की 25 लाख यूनिट्स बेची जा चुकी है, जो एक बहुत बड़ी मात्रा है। आज इस आर्टिकल में हम आपको नई Honda 125 SP के दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी देने जा रहे हैं।

कितना दमदार है इंजन :
आपको बता दें कि नई Honda 125 SP में आपको 123.94cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। PGMI फ्यूल सिस्टम पर आधारित Honda की ये बाइक आपको सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों ही ऑप्शन में मिलती है। इसकी मदद से आप आसानी से ट्रैफिक से निकल सकते है और स्मार्ट फ्यूल सिस्टम से आपके पेट्रोल की भी बचत होगी। इसमें 8kWh की बैटरी दी गई है जो 660 rpm पर 10.9Nm टॉर्क जनरेट करती है।

कितना देती है माइलेज :
आपकी जानकारी मे लिए बता दें कि Honda 125 SP में आपको 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है जिसे एक बार फुल करवाने पर आप आसानी से 715 किलोमीटर तक की रेंज प्राप्त कर सकते है। अगर इसके माइलेज की बात करें तो Honda 125 SP आपको 65kmpl का शानदार माइलेज भी देती है। इतने बेहतरीन माइलेज ऑप्शन के कारण ये बाइक भारतीय लोगो को बेहद पसंद आती है।

कितनी आरामदायक और कितनी है क़ीमत :

आपको बता दें Honda की ये बाइक 2020 mm लंबी, 785 mm चौड़ी और 1103 mm ऊँची है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 84,000 रुपये से शुरू होती है और आप इसे 88,000 रुपये में ऑन रोड खरीद सकते है। इसके साथ ही आप इसे ऑफर के साथ बुक करते है तो आपको 2,300 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है।