Hero Xpulse 200 4V: लॉन्च हो गयी Hero की नई स्पोर्ट्स बाइक, जानें- कीमत और फीचर्स….

Hero Xpulse 200 4V : स्पोर्ट्स बाइक की दुनिया में हीरो कंपनी ने अपनी नई Hero Xpluse 200 4V बाइक लॉन्च कर दी है जिसके बाद से ही इसके मुकाबला पहले से ही इस सेगमेंट में मौजूद हौंडा सीबी 200X, Suzuki storm SX 250, KTM adventure 250 से होने जा रहा है।

Hero Xpulse 200 4V

सभी स्पोर्ट्स बाइक चालकों के लिए हीरो द्वारा अपनी नई Hero Xpluse 200 4V लॉन्च कर दी गई है जिसके साथ ही अब इसे डीलरशिप के द्वारा खरीदा जा सकता है। इस नई स्पोर्ट्स बाइक की कीमत की बात की जाए तो यह 1.43 लाख रुपए से शुरू होकर 1.50 लाख रुपए तक जा सकती है। हीरो एक्स प्लस 200 4V के फीचर्स की बात की जाए तो इसे obd2 और e20 के कंप्लेंट इंजन के साथ तैयार किया गया है जो कि 20% एथेनॉल ब्लेंडिंग फ्यूल से चलने में दक्ष है। ‌

इसके अलावा इस नई स्पोर्ट्स बाइक में 200cc के लिए Volve Oil Claude BS VI इंजन की सुविधा प्रदान की गई है जो 8000 आरपीएम की सहायता से 19hp की पावर ग्रिड करता है तथा 6500 आरपीएम की सहायता से 17.35 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। ‌ स्पोर्ट्स बाइक में एक नया फीचर भी दिया गया है जिसमें obd2 डिवाइस को कनेक्ट किया गया है जो catalytic converter को मॉनिटर करके फ्यूल की efficiency को बढ़ाने में सहायता करता है।

अगर इस नई स्पोर्ट्स बाइक के डिजाइन की बात की जाए तो इसे टॉलर रैली डिजाइन के तौर पर विंडशील्ड तथा एलईडी डीआरएल का टच दिया गया है। स्पोर्ट्स बाइक की चाहत रखने वाले सभी चालकों के लिए यह नई Hero Xpluse 200 4V काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उतरी है तथा इसका मुकाबला बाजार में पहले से ही मौजूद हौंडा सीबी 200X, Suzuki storm SX 250, KTM adventure 250 से हो रहा है जो कि पहले से ही अपने फ्यूचर्स और कमाई के लिए जानी जाती है। ‌