फिर से करिश्मा करने आ रही Hero की शानदार बाइक Karizma, 2 दशक पहले मचाया था भौकाल….

2 Min Read

New Hero Karizma : हीरो करिज्मा XMR 210 जल्दी ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है तथा प्रोडक्शन द्वारा इसका तैयार वर्जन सिलेक्टेड डीलर्स के पास पहुंच गया है तथा इसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर भी वायरल हो रही है जिससे इसकी डिजाइन को पता चल रहा है। ‌

Hero Karizma – Hero Motocorp द्वारा अपनी आईकॉनिक बाइक Hero Karizma के बाजार में लॉन्च करने से संबंधित जानकारी दे दी है। ‌ इससे पहले हीरो मोटर कॉर्प की Xpluse 400 बीच बाजार में अपना पैर पसार चुकी है तथा अब हीरो कंपनी की आईकॉनिक बाइक को पसंद करने वाले वाहन चालकों को हीरो करिज्मा XMR 210 का इंतजार है। ‌ इंटरनेट पर इस आईकॉनिक बाइक की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें इसकी नए डिजाइन को देखा जा सकता है। ‌ हीरो करिज्मा अपने नए साल को लेकर काफी लोकप्रिय हैं क्योंकि यह एकदम अलग तथा स्पोर्टी लुक के साथ बाजार में उतरने वाली है। इसके साथ ही इसे Youth Oriented Style टच दिया गया है।

नई हीरो करिज्मा XMR 210 के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें Sleak Headlamp, two piece seat, dual tone fuel tank, LED headlamp, LED Tail Light, LED turn indicators आदि फीचर्स शामिल है तथा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मौजूद होगी।

नई हीरो करिज्मा की कीमत

नई हीरो करिज्मा को 210cc Liquid Coiled, Single cylinder इंजन से चार्ज किया जाएगा तथा यह इंजन 25 बीएचपी और 30एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स भी जोड़ा गया है। ‌ नई हीरो करिज्मा की संभावित कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत शुरुआती कीमत 1.8 लाख रुपए से लेकर 2 लाखों पर तक हो सकती है। ‌ नई हीरो करिश्मा यामाहा आर15 और केटीएम आरसी 200 को टक्कर देने में सक्षम साबित हो रही है।

Share This Article
Follow:
दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।
Exit mobile version