Hero की ये Bike ने जीता भारतीयों का दिल- तोड़ दिए बिक्री के सभी रिकॉर्ड्स, देखें- डिटेल्स….

Hero मोटोकॉर्प इंडियन मार्केट में टॉप सेलिंग स्प्लेंडर प्लस, ग्लैमर, एक्सट्रीम, एचएफ डीलक्स एचएफ 100 और एचएफ 200 सीसी सेगमेंट में कुल 15 मोटरसाइकिल को बेचती है. हीरो की बाइक लुक, माइलेज और फीचर्स के मामले में काफी शानदार है तो चलिए आज हम की कीमत पर चर्चा करते हैं.

भारत में सबसे ज्यादा हीरो मोटोकॉर्प की टू व्हीलर की सेलिंग होती है. कंपनी अपने 22 को 100 से 200 सीसी सेगमेंट के साथ लॉन्च करती है. हालांकि लोगों की पहली पसंद भी हीरो की बाइक होती है. आज भारत की सड़कों पर अधिक मात्रा में हीरो की बाइक ही दौड़ती दिखती है.

अगर आप भी अपने लिए हीरो मोटर की कोई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम उन टॉप सेलिंग बाइक को लेकर आए हैं जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं.

Hero Splendor plus

आज के समय में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस है जिसकी कीमत 73,481 रुपए से शुरू होती है जो 74,801 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है.

Hero Splendor plus Xtech

यह बाइक अपनी कमाल की फीचर्स और बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है. जिससे आप 78,251 रुपए एक शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं.

Hero HF deluxe

Hero HF deluxe को भी लोग खूब पसंद करते हैं. जिसे अगर आप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए आपको ₹60760 से लेकर ₹67908 एक्स शोरूम चुकाना होगा.

Hero HF 100

अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको केवल ₹57238 एक्स शोरूम चुकाना होगा.

हीरो सुपर स्प्लेंडर

Hero super Splendor अपने सेगमेंट की सबसे मजबूत और बेहतर रेंज वाली बाइक मानी जाती है. इसका कीमत 79349 रुपए से लेकर 84003 ex-showroom है.