Hero Splendor को 30 दिन में मिले 2.65 नए ग्राहक, तोड़ दिया Honda Activa का घमंड, देखिए – रिपोर्ट….

Hero Splendor : हीरो मोटर कार्प देश में और दुनिया में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है और इस समय उसके कंप्यूटर मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में तहलका मचा हुआ है . जिस मोटरसाइकिल के बारे में इस लेख में बात हो रही है वह हीरो की स्प्लेंडर (Hero Splendor) है. स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली मोटरसाइकिल है. अप्रैल 2023 में ये मोटरसाइकिल टॉप बिक्री लिस्ट में शीर्ष पर थी. इसने टीवीएस अपाचे और बजाज की पल्सर जैसे टू व्हीलर को पीछे छोड़ दिया है. आज के इस लेख में हम आपको टॉप टेन मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी सबसे ज्यादा डिमांड हैं.

टॉप टेन मोटरसाइकिल की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम हीरो स्प्लेंडर का रहा साल और अप्रैल 2023 में 2 लाख 65 हजार 225 ग्राहकों ने इस बाइक को खरीदा और इसकी सालाना बढ़ोतरी 13.3% की रही.

इस लिस्ट में दूसरा नंबर होंडा एक्टिवा का रहा. इस एक्टिवा की सालाना बिक्री 2 लाख 46 हजार 016 यूनिट की रही रही और पिछले महीने इसकी सालाना वृद्धि 50.6% की रही.

तीसरे नंबर पर बजाज की पल्सर मोटरसाइकिल. उसकी 1,15,371 यूनिट की बिक्री रही.

बजाज पल्सर के बाद होंडा सीबी शाइन चौथे नंबर पर 89261 यूनिट के साथ और पांचवें नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स 78700 यूनिट के साथ इनकी बिक्री रही.

टॉप-10 बिक्री की लिस्ट में टीवीएस जूपिटर छठवें नंबर पर रही. इसकी बिक्री 59583 यूनिट की रही. जुपिटर की सालाना बिक्री में 2.2% की गिरावट भी दर्ज की गयी.

टीवीएस जुपिटर के बाद 52231 ग्राहकों ने सुजुकी एक्सेस को खरीदा और सातवें नंबर पर इसका स्थान पहुंच गया. आपको बता दें सुजुकी एक्सेस की बिक्री में सालाना वृद्धि दर्ज 58.6% की रही.

बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल का नाम आठवें नंबर पर रहा और उसे 46322 ग्राहकों द्वारा ख़रीदा गया.

टीवीएस अपाचे नौवें नंबर पर 38148 ग्राहकों के साथ और टीवीएस एक्सएल100 दसवें नंबर पर 34925 ग्राहकों के साथ रही. टीवीएस एक्सएल100 की बिक्री में गिरावट और अपाचे की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई.