खुशखबरी! Hero ने अपने Electric Scooter के दाम में 25 हजार घटाया, दौड़कर खरीद रहे है लोग….

Hero MotoCorp ने प्रीमियम Vida V1 इलेक्ट्रिक E स्कूटर की कीमतों में 25,000 रुपये की कमी की गयी है, जिसकी वजह से यह अब काफी किफायती हो गया है। Vida ब्रैंड के एंट्री लेवल Vida V1 Plus की एक्स शोरूम प्राइस की कीमत अब 1.03 लाख रुपये, वहीं Vida V1 Pro की एक्स शोरूम कीमत अब 1.20 लाख रुपये (FAME II सब्सिडी समेत) की है।

Hero Hero MotoCorp ने बीते साल Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था, लेकिन यह बाजार पकड़ने में नाकाम रहा। वहीं, Ola इलेक्ट्रिक के साथ ही TVS और ऐथर एनर्जी जैसी कंपनियों ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपना झंडा भी बुलंद कर लिया।

बेहतर रेंज और स्पीड : Hero MotoCorp ने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को स्वैपेबल बैटरी के साथ पेश किया था। जहां Vida V1 प्लस में 3.44kWh की बैटरी लगी है, वहीं Vida V1 प्रो में 3.94kWh की बैटरी लगी है। V1 प्लस की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 143 km की है, जबकि V1 प्रो एक बार चार्ज करने पर 165 Km तक चला सकते है। Vida V1 सीरीज के ये इलेक्ट्रिक स्कूर क्रमशः 3.2 सेकंड और 3.4 सेकंड में 0 से 40 किमीप्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकते हैं। Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम गति 80 Kmph की है।