Honda, Bajaj, TVS को पीछे छोड़ इस कंपनी ने 31 दिन में की 5 लाख से ज्यादा बाइक की बिक्री

इंडियन मार्केट में इस समय दुपहिया वाहनों की बिक्री में काफी तेजी देखने को मिली है. साल 2023 के अप्रैल के महीने में कुल 12,29,911 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई जिससे इसके MoM में भी सुधार देखने को मिला. पिछले महीने भारतीय बाजार में 14,93,234 दुपहिया वाहनों की बिक्री हुई जबकि मई 2022 में 13,65,924 दुपहिया वाहन बिके.

इस साल ये बिक्री 9.32% ज्यादा रही. भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा दुपहिया वाहनों की बिक्री करने वाली कंपनी Hero Motocorp रही. आपको बता दें कि इस कंपनी ने अकेले ही 500000 से ज्यादा बाइक की बिक्री की है. आज के इस लेख में कंपनियों द्वारा पिछले महीने की गई बाइक की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं.

Hero Motocorp रही नंबर वन पर

वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने एक बार फिर से बिक्री की संख्या में अपना नाम टॉप पर स्थापित किया. आपको बता दें पिछले साल यानी 2022 में मई में इसने 5,12,510 यूनिट की बिक्री की लेकिन साल 2023 के इसी महीने में इसने 5,30,658 यूनिट बाइक की सेल की. लेकिन Hero Motocorp की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट दर्ज की गई है. अब बाजार में हिस्सेदारी 37.49% से 35.54% हो गई है.

Honda की बिक्री में दर्ज की गई गिरावट

दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda की YoY के आधार पर गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी की मई 2022 में बिक्री की संख्या 2,91,752 यूनिट थी लेकिन मई 2023 में यह घटकर 2,69,557 यूनिट ही रह गई.

TVS रही तीसरे नंबर पर

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम TVS कंपनी का रहा. इसके मॉडल TVS iQube ने इसकी खुदरा बिक्री में काफी अच्छा योगदान दिया. आपको बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग इतनी ज्यादा है कि अभी भी कंपनी के पास पेंडिंग ऑर्डर की संख्या 30000 से ज्यादा है. इसकी बिक्री की बात करें तो मई 2022 में हुई इसकी बिक्री 1,85,645 की तुलना में इस साल यह 2,52,247 यूनिट हो गई.

Bajaj Auto की खुदरा बिक्री

Bajaj Auto कंपनी ने भी मई 2023 में खुदरा बिक्री में वृद्धि दर्ज की. पिछले महीने इसकी खुदरा बिक्री 1,86,150 यूनिट दर्ज की गई जबकि मई 2022 में यह संख्या 1,44,585 यूनिट रही. बाजार हिस्सेदारी में भी इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गयी. अब इसकी बाजार में हिस्सेदारी 10.59% से 12.47% हो गई है.

Royal Enfield की बिक्री

Royal Enfield ने पिछले महीने 68570 यूनिट की बिक्री की और इस समय बाजार में इस कंपनी की हिस्सेदारी 4.59% है.

Suzuki बाइक की बिक्री

Suzuki मोटरसाइकिल ने पिछले महीने 61442 यूनिट की बिक्री की. वर्तमान में इसकी मार्केट में हिस्सेदारी 4.11% है.

Yamaha Motors की बिक्री

Yamaha Motors ने मई 2022 में 48919 यूनिट की बिक्री की लेकिन मई 2023 में इसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 44,386 यूनिट ही रह गई.