Hero HF Deluxe बनी i3S टेक्नोलॉजी वाली सबसे सस्ती बाइक, जाने 10 खूबियां

Hero HF Deluxe : वाहन निर्माता कंपनी Hero ने अपनी एंट्री लेवल की 100cc वाली बाइक HF Deluxe में कुछ अपडेट किए हैं जिससे कंपनी का यह दावा है कि अब यह बाइक और भी ज्यादा एडवांस हो चुकी है. इस लेख के माध्यम से हम आपको कंपनी द्वारा इस बाइक में किये गए अपडेट से जुड़े 10 बड़ी बातें बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं क्या है वह 10 खूबियां.

Hero Motocorp की बाइक HF Deluxe की रेंज कुछ इस तरह नजर आती है. कंपनी ने इसके दोनो वेरिएंट की कीमत अलग-अलग तय की है. इसका किक वेरिएन्ट एक्स शोरूम में 60760 रुपए में और सेल्फ वेरिएंट 66408 रुपए में मिलता है.

HF Deluxe का कंपनी ने कैनवास ब्लैक एडिशन भी पेश किया है जिसमें BS6 फेज 2 कम्प्लायंट मोटर का इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें यह मॉडल E-20 इथेनॉल को सपोर्ट करता है.

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के लुक को दमदार बनाने के लिए इसमें चार नई पट्टियां भी प्रयोग की है.

कंपनी ने HF Deluxe में 4 रंगों का विकल्प दिया है. इस बाइक के चार रंग कैंडी ब्लेजिंग रेड, नेक्सस ब्लू, स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक और ब्लैक के साथ हैवी ग्रे कॉम्बिनेशन है. कैनवास ब्लैक एडिशन वाली पूरी बाइक को काले रंग की थीम पर तैयार किया गया है.

इसका इंजन फ्यूल इंजेक्टेड है और इसे बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस बाइक में i3S तकनीक का प्रयोग किया है.

नई HF Deluxe में साइड स्टैंड इंडिकेटर की सुविधा भी दी गई है.

मानक के रूप में इस बाइक पर कंपनी 5 साल की वारंटी और 5 मुफ्त सेवाएं भी दे रही है.

Hero HF Deluxe में 97.2cc का एयर कूल्ड 4 सिंगल सिलेंडर इंजन प्रयोग किया गया है जिसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स जोड़े गए हैं. इस बाइक का इंजन 7.9bhp की पावर और 8Nm के टॉर्क का उत्पादन करता है.

100cc वाली ये बाइक ऑल न्यू ब्लैक पेंट में भी उपलब्ध है जिसका इंजन, अलॉय व्हील, ग्रैब रेल, फ्रंट फोर्क काले रंग की थीम पर तैयार किया गया है.

अपडेट हुई नई HF Deluxe में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, 18 इंच का अलॉय व्हील, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर, ड्रम ब्रेक जैसी कई सारी सुविधाएं दी गई है.