Hero Electric : फ्री में 3 दिन चलाइए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, महज ₹4,999 में होगा बुक, चलेगा 165KM..

डेस्क : हीरो मोटोकॉर्प अब भारतीय मार्केट में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी1 (Hero Vida V1) की पेशकेश की है। Hero के EV मॉडल के तहत Hero Vida 1 कंपनी की पहली पेशकश है। EV सेगमेंट में ये पहला टू-व्हीलर है।

कंपनी ने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स – V1 Plus और V1 Pro में पेश किया है। V1 Pro में 3.94 kWh की लिथियम-आयन बैटरी और V1 Plus में 3.44 kWh की बैटरी मिलती है। स्कूटर्स दिखने में भी स्टाइलिश हैं और कई फीचर्स से लैस है। मुकाबला TVS iQube और OLA S1 Pro जैसे स्कूटर्स के साथ रहने वाला है।

EV सेगमेंट की पहली मॉडल की कीमत भी वेरिएंट के हिसाब से रखी है। Vida V1 plus की कीमत 1.45 लाख रुपये और V1 pro की कीमत 1.59 लाख रुपये है। इनकी बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। खास बात ये है कि इन्हें केवल 4,999 रुपये में बुक कर सकते हैं।

स्कूटर की फीचर्स : Vida V1 Pro एक बार फुल चार्ज करने पर में 165 किमी. की रेंज देती है। साथ से ये 0 से 40kmph की स्पीड केवल 3.2 सेकेंड्स में पा लेता है। वहीं, दूसरे मॉडल Vida V1 Plus की बात करें तो वो फुल चार्ज में 143 किमी. की रेंज देती है। साथ ही ये 0 से 40kmph की स्पीड 3.4 सेकेंड्स में पा लेता है। इन दोनों ही स्कूटर की स्पीड 80KM प्रति घंटा है। Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी IP67 रेटिंग वाली है।

कंपनी ने Vida V1 के लिए ग्राहकों को 70% तक एक बायबैक प्लान के साथ लॉन्च कर रही है। साथ ही ग्राहकों को 72 घंटे या 3 दिन तक टेस्ट राइड प्लान का भी लाभ दिया जा रहा है। जिसके अनुसार आप चाहे तो 3 दिनों तक इस स्कूटर को टेस्ट राइड ले सकते हैं और फिर इसे खरीदने का फैसला कर सकते हैं।

साथ ही आपको बता दें स्कूटर्स टच स्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, कीलेस कंट्रोल और अलॉय व्हील जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी का कहना है कि Vida V1 एक “स्मार्टफोन ऑन व्हील्स” है। मतलब अपने स्मार्टफोन से जोड़ने के बाद आपको ये डिस्प्ले पर सभी जरूरी जानकारी दिखाता है।