8 Seater Cars : बड़ी फैमिली के लिए छोटी पड़ रही है 7 सीटर कार, तो एक नजर डाले इन 8 सीटर बेस्ट कारों पर…

8 Seater Cars :कार खरीदने के मामले में कई बार आप Space को ज्यादा महत्व देते हैं और यदि आप एक बड़ी फैमिली से वास्ता रखते हैं तो आपको कई बार 7 Seater Car की जगह 8 Seater Car विकल्प को ढूंढना पड़ता होगा तो आइए जानते हैं कि बाजार में कितनी 8 सीटर कार उपलब्ध है जिन्हें आप खरीद कर कार में स्पेस की समस्या से मुक्त हो सकते हैं।

8 Seater Car Options-: अगर आप की भी बड़ी फैमिली है और आप के सभी मेंबर्स 7 सीटर कार में एडजस्ट नहीं हो पा रहे हैं तो आप बाजार में मौजूद बेहतरीन 8 सीटर कार के विकल्प को देख सकते हैं जो कि इस प्रकार हैं :

Mahindra Marazzo Seater

Mahindra Marazzo महिंद्रा मराजो एक बेहतरीन 8 सीटर कार है। यह महिंद्रा कंपनी की अन्य कारों की तरह प्रचलित तो नहीं है लेकिन अपने 8 सीटर ऑप्शन की वजह से यह काफी प्रचलित है। इस कार में डेढ़ लीटर डीजल इंजन की सुविधा मिलती है जो 122पीएस की पावर तथा 300 NM टॉर्क जनरेट करता है। कार को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है तथा इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 13.71 लाख रुपए है।‌

Toyota Innova Crysta

Toyota Innova Crysta : 8 सीटर कार के मामले में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) सबसे ज्यादा बिकने वाली 8 सीटर कार मानी जाती है। यह कार फिलहाल डीजल इंजन को सपोर्ट करती है। ‌‌ इस कार की शुरुआती कीमत 19 लाख 999 हजार हैं।

Lexus Alex

Lexus Alex 8 सीटर कार के मामले में जबरदस्त है। कार में 5663 सीसी की सुविधा मिलती है जो कि 362 बीएचपी की पावर और 530 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सिर्फ 7 सेकंड में 0 से 100km h की स्पीड को जनरेट करती है। स्कॉर्पियो शोरूम कीमत 2.82 करोड़ रुपए हैं।