Royal Enfield की हेकड़ी बंद करने आ गई ये धाकड़ Bike- कीमत और फीचर्स जान आप भी खुश हो जाएंगे….

Harley-Davidson X 440 Bike: हीरो मोटोकार्प कंपनी के साथ मिलकर हार्ले डेविडसन ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक आखिर कार बना ही ली और अब इससे पर्दा भी उठ चुका है. हाल ही में कंपनी द्वारा इसकी कुछ आधिकारिक तसवीरें भी शेयर की गयी है. हार्ले की इस बाइक का डिजाइन और लुक इसके हैवी मॉडल XR 1200 पर आधारित है और इसे X440 नाम दिया गया है. ये बाएक जो कम्पनिया मुख्य रूप से मोटरसाइकिल बनाती हैं जैसे जावा और रॉयल एनफील्ड के साथ मुकाबला करेगी.

एक बार 2 महीने पहले इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी. आपको बता दें यह बाइक हार्ले डेविडसन ब्रांड की पहली ऐसी बाइक है जो पूरी तरह से भारत में तैयार की गई है और उसे harley-davidson और हीरो मोटोकार्प जैसी कंपनियों की साझेदारी के साथ तैयार किया गया है. इस बाइक में फॉरवर्ड सेट फुट्पेग और स्वेप्ट बैक हेंडलबार नहीं दिया गया है बल्कि उसमें एक फ्लैट हेंडलबार और मिड सेट फुट्पेग दिया गया है.

यह बाइक बहुत ही स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक में पेश की गई है. इस बाइक का स्टाइल हार्ले डेविडसन द्वारा और इंजीनियरिंग, टेस्टिंग हीरो मोटोकॉर्प द्वारा की गई है. कंपनी द्वारा जारी की गई तस्वीरों से यह पता चलता है कि इस बाइक में कंपनी ने डे टाइम रनिंग लाइट का प्रयोग किया है इस पर हार्ले डेविडसन भी लिखा हुआ है.

कंपनी के इस मॉडल को एक मॉडर्न रेट्रो लुक दिया गया है. कंपनी द्वारा लांच की गई नई बाइक में 440cc कार इंजन और 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिए गए हैं. इसको लेकर यह भी उम्मीद की जा रही है कि उसमें स्लीपर क्लच को स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किया जाएगा. इसके पावर आउटपुट को लेकर मीडिया द्वारा यह कहा जा रहा है कि इसमें प्रयोग किया गया इंजन रॉयल एनफील्ड के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल क्लासिक 350 में प्रयोग किए गए इंजन से ज्यादा शक्तिशाली होगा.

इस बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क के बजाय USD फोर्क देखने को मिलेगा और उसके पिछले हिस्से को और भी ट्रेडिशनल तरीके से तैयार किया गया है. इस बाइक के दोनों सिरों पर Bybre डिस्प्ले और abs ड्यूल चैनल सिस्टम भी दिया गया है. कंपनी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में यह नजर आ रहा है कि इस बाइक में CEAT टायर के बजाय MRF के टायरों का प्रयोग किया है.

लांच और कीमत

हीरो मोटोकार्प कंपनी ने भी इस बार के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाई है इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि उसे कम कीमत में बाजार में उतारा जाए. अगर उसकी संभवतः कीमत की बात करें तो यह ढाई लाख से ₹300000 के बीच हो सकती है. और इस मोटरसाइकिल को जुलाई में लांच करने की उम्मीद की जा रही है.