महज 3 लाख में Honda City Hybrid खरीदने का शानदार मौका, मिलेगी 30 की दमदार माइलेज..

न्यूज डेस्क : भारतीय बाजार में हौंडा की City Hybrid कार को पेश कर दिया गया है। यह कार अपने आकर्षण लुक के साथ ही कम माइलेज को लेकर पसंद की जाती है। लॉन्चिंग के समययह कार काफी महंगी थी, लेकिन अब इस City Hybrid काफी कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं। इस कार पर आपको 3 लाख से अधिक छूट मिल सकता है।

दरअसल, साकार इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहन से लेकर हाइब्रिड कारों को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। ऐसे में इन कारों पर विभिन्न तरह के छूट दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हरयाणा सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति (Electric Vehicle Policy) मंजूरी दे दी है। इस पॉलिसी के तहत कई तहर है प्रोत्साहन देने की प्रावधान है। ऐसे में यदि आप City Hybrid हरयाणा से खरीदते हैं तो आपको काफी सस्ती मिल जाएगी। यहां तक कि इस EV policy के तहत हरयाणा के मूल निवासी को 15 फीसदी सब्सिडी की सुविधा मिलता है।

Honda City Hybrid : नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत होंडा सिटी हाइब्रिड कार खरीदने पर 3 लाख रुपये तक कि छूट मिल रहा है। इस कार की कीमत एक्सशोरूम कीमत 19.53 वहीं अब ये कार 3 रुपये कम के साथ मिल जाएगा। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता वाले एटकिंसन साइकिल इंजन का इस्तेमाल किया है। इसका इंजन पेट्रोल यूनिट पर ही 98PS की पावर और 127Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

बता दें कि यह अपको इंजन, ईवी और हइब्रीड तीनों मूड उपलब्ध कराया गया है। यूं समझें की इस कार को आप पेट्रोल-डीजल, हइब्रीड हर मूड में चला सकते हैं। कंपनी की माने तो यह कार 26.5 किलोमीटर प्रतिलीटर तक माइलेज़ देगी। साथ यह कार आपमे आकर्षण लुक के अलावा कई अन्य सुविधाओं से लैस है।