खुशखबरी! 17 लाख से ज्यादा Traffic Challan माफ करेगी सरकार, जानें- क्या करना होगा ?

Traffic Challan : योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नोएडा में कई लोगों को खुशखबरी दी है जिसके अंतर्गत 17 लाख लोगों का चालान माफ किया जाएगा। सरकारी निर्देश के अनुसार यह चालान 3 साल के बीच जारी किए गए है।

अब यातायात विभाग की ओर से इन सभी को रद्द कर दिया गया है। आपको बताते हैं पिछले 3 साल के दौरान ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने के लिए 17,89,463 चालान जारी किए गए थे। इसके अलावा सरकार दिसंबर 2016 से दिसंबर 2021 के बीच जारी किए गए 30,000 चालान माफ कर वेबसाइट से हटा चुकी है।

सरकार द्वारा ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) माफ किए जाने के बाद बड़ी संख्या में वाहन चालकों को राहत मिलेगी। इनमे टैक्सी ड्राइवर्स से लेकर कम्प्यूटर्स और डेली वर्कर्स शामिल है। अगर इस अवधि के दौरान आपका ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) भी बाकी पड़ा है तो उसे भरने की जरूरत नहीं है। इस वजह से ये जल्द ही वेबसाइट से हटा दिया जायेगा।

पहले भर दिया चालान तो अब क्या करें?

लेकिन अगर आप अब ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) भर चुके हैं तो इसका कोई भी इलाज नहीं किया जा सकता है। इस समय में काटे गए करीब 7 लाख चालान अब तक जमा कर दिए गए है। इसलिए अगर आपने एक बार पैसे भर दिए है तो उन्हें आप वापस प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

अगर आपने अब तक ट्रैफिक चालान जमा नहीं किया है तो अब ना करें। इसे जल्द ही अब वेबसाइट से भी हटा दिया जायेगा। अधिकारियों ने बताया है कि ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) का पूरा डाटा NIC की वेबसाइट पर अपलोड रहता है। ऐसे में जिला स्तर से पुलिस ने चालान राशि जीरो करने को कहा है।

पहली बार माफ नहीं हुए चालान

आपको बता दें इससे पहले भी सरकार ने 30,000 चालान माफ़ किए है। ये दिसंबर 2016 से लेकर दिसंबर 2021 के बीच थे। लेकिन इस बार काफी ज्यादा संख्या में चालान माफ़ किए जा रहे है। इससे ट्रैफिक पुलिस को भी आराम मिलने वाला है, जिनके ऊपर इसकी सारी जिम्मेदारी है।