E-Vehicle खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! SBI दे रहा है सस्ते ब्याज दर पर Loan, जानें- डिटेल्स..

डेस्क : देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। खाने पीने की चीजों से लेकर लोगों की यात्रा सब कुछ महंगा हो गया है। ऐसे में आप पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से बचने के लिए इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) खरीद सकते हैं। पिछले कुछ दिनों में लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) को लेकर दिलचस्पी काफी बढ़ी है।

ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन के जागरुकता को लेकर सरकार भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए बढ़ावा दे रही है। यही नही सरकार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर लगने वाले टैक्स में ग्राहकों को भारी छूट का लाभ दे रही है.m। इसके साथ ही बैंक भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लोन आसानी से और सस्ती दरों पर दे रहे हैं। इनकम टैक्स नियम के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक वाहन खरीदता है तो उसे इनकम टैक्स की धारा 80EEB के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट का लाभ मिलेगा। यह छूट 80C के तहत मिलने वाली छूट से अलग है। यह छूट आपको दो टू-व्हीलर और चार-व्हीलर पर मिलेगा।

इसके साथ ही कुछ राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए गाड़ी के रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स को भी माफ करने का फैसला लिया है। वही, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन पर लोन पर कई आकर्षक ऑफर्स दे रहा है। बैंक ग्राहकों को गाड़ी की ऑन रोड प्राइस पर करीब 90% तक लोन दे रहा है। इस लोन पर ब्याज दर 7.05% से लेकर 7.75% तक रहेगा। वहीं यूनियन बैंक इलेक्ट्रिक वाहन पर 10 लाख तक का लोन दे रहा है। फोर-व्हीलर का लोन 84 महीने और टू-व्हीलर का लोन आप 36 महीने में लौटा सकते हैं।