लेनी है धांसू राइडिंग वाली क्रूजर बाइक? महज इतने रुपये में मिल रहे हैं ये बेहतरीन मॉडल्स..

डेस्क : क्रूजर बाइक्स अपने शानदार लुक्स, बेहतरीन माइलेज और आरामदायक राइडिंग के लिए भी जानी जाती है। इसके लोअर सीटींग पोजीशन, ऊंचे और लंबे हैंडल्स, और नेकेड बाइक की तरह का इसका लुक दूर से ही पहचाना जा सकता है। इसलिए अगर आप इस दिवाली पर एक क्रूजर बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। आज हम आपको 3 लाख रुपये के अंदर आने वाली कुछ बेहतरीन क्रूजर बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं।

3 लाख रुपये के अंदर मिलने वाली क्रूजर बाइकों में सबसे पहला नाम रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 का आता है। यह बाइक साल 1960 में आयी ऑरोजीनल इंटरसेप्टर से प्रेरित है, जिसमें 649cc वाला एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 47Bhp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क भी जनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 CC को भारत में 2.88 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।

Benelli Imperiale 400(बेनेली इंपीरियल) : क्रूजर बाइकों की लिस्ट में बेनेली इंपीरियल(Benelli Imperiale) 400 बाइक को भी लिया जा सकता है। इस मोटरबाइक को 2.26 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं पावरट्रेन के रूप में इसमें 374सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 20.7Bhp की पावर और 29 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड भी 115 किमी प्रति घंटे की है।