महज 1 लाख देकर अपने घर ले आएं Kia Carens 7 सीटर कार – देखिए माइलेज और फीचर्स..

डेस्क : KIA मोटर्स ने भारत में टॉप सेलिंग SUV में से एक KIA सेल्टॉस के साथ ही KIA सॉनेट, KIA कार्निवल और KIA कारेन्स जैसी कारें भी पेश की हैं। बजट MPV सेगमेंट में KIA कारेन्स की अच्छी बिक्री भी होती है। 7 सीटर KIA कारेन्स बड़ी फैमिली के लिए अच्छा विकल्प है।

ऐसे में आप भी अगर इन दिनों नई सेवन सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस भी कराना चाहते हैं तो यह अब काफी आसान है। आप इस धांसू SUV का बेस मॉडल KIA कारेन्स प्रीमियम पेट्रोल महज एक लाख रुपये के डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको एक निश्चित राशि का लोन मिलेगा और फिर तय ब्याज दर से नियत अवधि के लिए आपको हर महीने किस्त भी देना होगा।

बड़ी कार लवर्स के लिए हैं बेहद खास : KIA कारेन्स को भारत में प्रीमियम, प्रेस्टिज, प्रेस्टिज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे फाइव ट्रिम लेवल के 19 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 9.60 लाख रुपये से लेकर 17.70 लाख रुपये (X शोरूम) तक है। KIA कारेन्स को डीजल और पेट्रोल, दोनों तरह के इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। साथ ही यह मैनुअल एवं ऑटोमैटिक, दोनों तरह के ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी। इस सेवन सीटर कार की माइलेज 21 Kmpl तक की है।

KIA कारेन्स के बेस मॉडल कारेन्स प्रीमियम पेट्रोल की X शोरूम कीमत 9.60 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 10,72,363 रुपये तक है। आप अगर इसे फाइनैंस कराना चाहते हैं तो आप एक लाख रुपये के डाउनपेमेंट ((प्रोसेसिंग फी, ऑन रोड और पहले महीने की EMI) कर KIA कारेन्स को घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको कार देखो EMI कैलकुलेटर के मुताबिक पाँच साल की अवधि के लिए 9.8 पर्सेंट ब्याज दर पर आपको 9,72,363 रुपये का लोन मिलेगा। फिर आपको अगले पाँच साल तक के लिए हर महीने 20,564 रुपये की किस्त देने होंगे। 5 साल के लिए KIA कारेन्स को फाइनैंस कराने पर आपको 2.62 लाख रुपये के करीब ब्याज भी लग जाएगा।