अब BS6 गाड़ी में लगवाइए CNG और LPG किट, नहीं होगा चालान, जानें – सरकार का नया नियम..

डेस्क : भारत सरकार ने अब BS6 पेट्रोल और डीजल वाहनों में CNG और LPG किट के रेट्रो फिटमेंट (पुराने वाहन में लगाना) को अब मंजूरी दे दी है. बता दें कि अभी तक, सिर्फ BS-4 वाहनों में ही यह किट लगवाई जा सकती थीं. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जनवरी 2022 में इसका ड्राफ्ट प्रपोजल भी जारी किया था, जिसे अब अधिसूचित किया जा रहा है. इसका मतलब है कि अब आप अपने मौजूदा पेट्रोल वाहनों को CNG या LPG पर चलाने के लिए रेट्रोफिट भी कर सकते हैं. इसके अलावा 3.5 टन तक के डीजल युक्तवाहनों में भी अब यह सुविधा शुरू हो गई है.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन में कहा, ‘‘मंत्रालय ने BS -6 पेट्रोल वाहनों में CNG और LPG किट लगाने और 3.5 टन से कम डीजल युक्त इंजनों को CNG/LPG इंजन से बदलने का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है.” मंत्रालय ने बताया कि हालांकि अपने वाहन में ‘रेट्रोफिटमेंट’ के लिए अभी भी अप्रूवल की जरूरत होगी.

तुलनात्मक रूप से किफायती हैं CNG : पेट्रोल और डीजल इंजन की तुलना में CNG ज्यादा किफायती और पर्यावरण के अनुकूल ईंधन है. हालांकि बीते कुछ सालों में इसकी कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है. CNG की कीमतें मौजूदा अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों से प्रभावित भी हुई हैं. वर्तमान में CNG की खुदरा बिक्री मुंबई और आसपास के इलाकों में 80 रुपये प्रति किग्रा और दिल्ली में 75.61 रुपये प्रति किलो है.