1 अप्रैल से वाहन चालकों की होगी जेब ढीली, टोल टैक्स में 10 फीसदी बृद्धि, जानें – नया रेट

डेस्क : वाहन चालकों के लिए काम की खबर है। महंगाई की नजर अब टोल टैक्स पर पड़ गयी है। दरअसल 1 अप्रैल से कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेस हाईवे सफर करना जेब ढीली कर सकती है। बतादें कि टोल तक पर 31 मार्च के आधी रात को ही बढ़ी दरें लागू हो जाएगी।

हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम (HSIDC) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ मिलकर सभी वाहनों के लिए टोल टैक्स में आठ से 10 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। 83 किमी की यात्रा के लिए जहां कार जीप से 1.46 रुपए प्रति किमी की दर से पैसा लिया जाता था , वहीं इसको बढ़ाकर 1.61 रुपए कर दी गई है। KMP सड़क टोल टैक्स का संचालन करने वाले HSIDC के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना काल में हुए घाटे की पूर्ति करने के लिए टोल की दरें बढ़ाने का फैसला लिया गया है। लॉकडाउ में हाईवे पर गाड़ियों की कम आवाजाही के चलते उन्हें घाटे का सामना करना पड़ा था। अब उसकी भरपाई की जाएगी। वहीं इस पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया दिया है कि टोल टैक्स तो लगातार बढ़ा दिया जाता है लेकिन KMP पर सुविधा लेश भर भी नहीं है। अतिरिक्त टैक्स लेने से पहले सुविधा बहाल कराई जाए।

1 अप्रैल से लागू दरें वाहनों की श्रेणी और प्रति किमी के हिसाब से जाने

  • कार-जीप-एलएमवी, पुराने रेट 1.46, नए रेट 1.61
  • मिनीबस-एलसीवी, पुराने रेट 2.36, नए रेट 2.60
  • बस, ट्रक, टू-एक्सल, पुराने रेट 4.96, नए रेट 5.45
  • थ्री एक्सल कमर्शियल, पुराने रेट 5.41, नए रेट 5.95
  • चार से छह एक्सल, पुराने रेट 7.77, नए रेट 8.56
  • सात एक्सल पुराने रेट 9.46, नए रेट 10.42