Loan पर गाड़ी खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें- बरना मुसीबत बन जाएगा कर्ज, जानें – विस्तार से…

आज एक नई कार खरीदना हर किसी का सपना होता है. लेकिन नई कार खरीदना इतना आसान भी नहीं है. क्योंकि कार खरीदने से पहले आपको एक मोटी रकम चुकानी पड़ती है. जो हर कोई नहीं चुका पाता है. खासकर इसका प्रभाव उन लोगों पर देखने को मिलता है जो मिडिल क्लास की फैमिली से आते हैं क्योंकि वह लंबे समय से थोड़े-थोड़े कर रकम को इकट्ठा कर एक कार खरीदने का प्लान करते हैं. हालांकि आज लोग कार की डाउन पेमेंट चुका कर लोन पर गाड़ी खरीद लेते हैं. अगर आप भी लोन पर कार खरीदना चाहते हैं. तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.

बजट इकट्ठा करने पर ध्यान दें

अगर आप नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं और आपका बजट तय नहीं हो पा रहा है. तो आपको इसके लिए एक फार्मूला बनाना चाहिए. जो कि किसी भी चीज के फाइनेंस को और मजबूत बनाता है. इस फॉर्मूले के मुताबिक आपको नई गाड़ी खरीदने को लेकर एनुअल इनकम के आधे से अधिक रुपए को खर्च नहीं करना चाहिए.

उदाहरण के तौर पर आप समझे अगर आप 18 से 20 लाख रुपए साल का कमाते हैं. तो आपको गाड़ियों पर 7 लाख रुपए से अधिक नहीं खर्च करना चाहिए. वहीं अगर आपकी इनकम 20 से 25 लाख रुपए सालाना है. तो आप 10 लाख रुपए गाड़ियों पर खर्च कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आप अपने सालाना इनकम के अनुसार बजट को तय कर सकते हैं और महंगी से महंगी कीमत की कार को खरीद सकते हैं.

लोन पर कार लेने से पहले जरूर देखें

लोन पर गाड़ियां खरीदने से पहले आपको 20/4/10 का फार्मूला जरूर देख लेना चाहिए. यानी आपको कोई भी कार खरीदने से पहले कम से कम 20% जरूर डाउन पेमेंट कर देना चाहिए. साथ ही यह भी तय कर ले कि लोन चुकाने के लिए करीब 4 साल से अधिक का समय ना लगे.