Ferrari 296 GTS: फेरारी की जबरदस्त रफ्तार वाली कार भारत में हुई लॉन्च, जानें – कीमत….

Ferrari 296 GTS: जब भी स्पोर्ट्स और लग्जरी कार का नाम लिया जाता है तो हर किसी के मन में सबसे पहले फेरारी का ही जिक्र आता है आपको बता दें आज इंडियन मार्केट में फेरारी ने अपनी एक नई कार लांच की है जिसका नाम Ferrari 296 GTS है. इस कार को ऑफिशियल इम्पोर्टर-सेलेक्ट कार्स ने पेश किया है इसलिए इस कार को कन्वर्टिबल और नॉन-कनवर्टिबल दोनों ही रूप में मार्केट में पेश किया गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.24 करोड़ रखी गई है.

इस कार में पावरफुल इंजन के साथ बहुत ही जबरदस्त लुक दिया गया है और उन सब के अलावा उनके साथ ही इसमें और भी कई सारी ऐसी चीजें हैं जो स्पोर्ट्स कार को पसंद करने वाले व्यक्ति को लुभाएंगे. नयी दिल्ली के फेरारी के मार्केटिंग हेड संयम त्यागी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि इस कार को पेश करते समय हमें बहुत ही ज्यादा खुशी का अनुभव हो रहा है.

उन्होंने बताया कि इस कार को कन्वर्टिबल और नॉन- कन्वर्टिबल मॉडल में पेश किया गया है. इस कार में 3 लीटर की क्षमता वाला टर्बो इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 610KW की पावर 6250 आरपीएम पर 740Nm जरूर करता है. इस कार के इंजन में कुछ ऐसे आर्किटेक्चर का भी प्रयोग किया गया है जो इसे कॉम्पैक्ट बनाता है. इस इंजन को ड्युअल क्लच तृणमिशन के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस हाइब्रिड कार में 7.48 KWH की क्षमता की बैटरी दी गयी है.

फेरारी की यह हाइब्रिड कार पहली ओपन-टॉप फेरारी है. इसमें TMA ऐक्ट्यूऐटर में दो अलग-अलग पावर यूनिट का इस्तेमाल किया गया है जो इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करती है. ये इलेक्ट्रिक मोटर पावर आउटपुट को 830 CV बढ़ा देती है. कंपनी का इस कार को लेकर यह दावा है कि यह कार इलेक्ट्रिक मोड़ में 25 किलोमीटर की रेंज देती है.