Ferrari 296 GTS: मात्र 2.9 सेकेंड में पकड़ लेती है 100Kmph की रफ्तार, जानें – अनेक खूबी….

Ferrari 296 GTS : फेरारी एक इटालियन लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी है और हाल ही में इसने भारत में अपनी एक नई कार 296 GTS को पेश कर दिया है. यह कार रियर मिड इंजन से लैस है और इसमें हार्ड फोल्डिंग टॉप की सुविधा दी गई है. ग्लोबल मार्केट में इस कार को बीते साल अप्रैल में लांच किया गया था.

इस तरह रखा गया नाम

कंपनी के मुताबिक इस कार का नाम इसके द्वारा उत्पादित की जाने वाली पावर 2.992 L और इसमें सिलेंडर की संख्या 6 से पड़ा. आपको बता दें 296 GTS (Ferrari 296 GTS)एक ऐसी पहली लग्जरी स्पोर्ट कार है जिसमें 6 सिलेंडर इंजन से लैस है.

पावर ट्रेन

यह एक प्लग-इन हाइब्रिड कार है जिसमे V6 पेट्रोल इंजन जो 3L ट्विन टर्बो चार्ज है के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है. 296 GTS लग्जरी कार के इंजन को 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से जोड़ा गया है. यह कार 818bhp पावर पर 740Nm का टॉर्क जनरेट करती है.

स्पीड

कंपनी के मुताबिक यह कार मात्र 2.9 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 330 किलोमीटर प्रति घंटा है.

डिजाइन

फेरारी कंपनी की कार 296 GTB के डिजाइन पर आधारित है. इस गाड़ी के हार्ड टॉप को मोड़ने के लिए इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं. इसका ओपन टॉप मॉडल GTB वेरिएंट से वजन में लगभग 70 किलो अधिक है. इस कार के हार्ड टॉप को 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऑपरेट होने में 14 सेकंड के आसपास का समय लगता है.

कीमत

फेरारी का ये प्लग इन हाइब्रिड वेरिएंट 296 GTS कंपनी की तरफ से ये चौथी पेशकश है. एक्स शोरूम में इस कार की कीमत 6.24 करोड़ रुपए है. इस कार में 4 ड्राइव मोड दिए गए हैं जो हाइब्रिड, ईड्राइव, क्वालीफाई और परफॉर्मेंस है.

मुकाबला

फेरारी की इस नई लग्जरी स्पोर्ट्स कार 296 GTS का मुकाबला एमसी लॉरेन 720S स्पाइडर से होगा.