Maruti Jimny के वो जबरदस्त फीचर्स जो Mahindra THAR में भी नहीं मिलते! साइज में भी बड़ा अंतर…..

Maruti Jimny के लॉन्च को लेकर तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं, आगामी 7 जून को ये ऑफरोडिंग SUV घरेलू बाजार में दस्तक देने को तैयार है. इसके फीचर्स और स्पेफिकेशन की ज्यादातर डिटेल्स पहले ही सामने आ ही चुकी हैं अब केवल इसकी कीमत का खुलासा होना बाकी है.

एक ऑफरोडिंग SUV के तौर पर इस SUV में कई ऐसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जो कि इसे बाजार में मौजूद अपने प्रतिद्वंदी मॉडलों के मुकाबल को बेहतर बनाती हैं. Maruti Suzuki Jimny का मुकाबला मुख्य रूप से Mahindra Thar से होगा, और Jimny में कुछ ऐसे फीचर्स दिए जा रहे हैं जो कि Mahindra Thar में भी नहीं मिलता है.

Maruti Jimny में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की दमदार पावर और 134 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा भी गया है. वहीं दूसरी ओर थार में बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ ही ज्यादा दमदार इंजन भी मिलता है. जो कि पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प के तौर पर भी उपलब्ध है.

इंफोटेंमेंट system: Maruti Suzuki jimny 5-डोर के इंटीरियर की बात करें तो कंपनी इसके टॉप वेरिएंट में 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दे रही है, जिसे डैशबोर्ड के बीच में जगह भी दिया गया है. वहीं दूसरी ओर Mahindra Thar में 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है. हालांकि दोनों स्क्रीन में बहुत सारे मल्टीफंक्शन फीचर्स भी दिए गए हैं, जो कि एंड्रायड ऑटो और Apple Car Play को सपोर्ट भी करते हैं.