Lamborghini History: क्या आप जानते है किसान के बेटे ने तैयार की थी फराटेदार लंबोर्गिनी कंपनी? जानें –

Lamborghini History: स्पोर्ट्स कार में अपनी टॉप पोजीशन पर पहचान हासिल करने वाली लंबोर्गिनी (Lamborghini ) का इतिहास काफी शानदार है।‌ लंबोर्गिनी का इतिहास काफी रोचक है तथा इस कंपनी की स्थापना साल 1963 में इटली के Sent-Agata में फारूशियो द्वारा फारूशियो लंबोर्गिनी की स्थापना की गई।

फारूशियो स्पोर्ट्स कार के काफी शौकीन थे तथा उस समय इटली में महंगी कारों का कलेक्शन उनके पास ही हुआ करता था। हालांकि फारूशियो द्वारा लंबोर्गिनी ब्रांड को लॉन्च करने की स्थापना उनके शौक से नहीं बल्कि उनकी एक बेज्जती के चलते की गई थी तथा इस बेज्जती का बदला लेने के लिए ही उन्होंने लंबोर्गिनी को सबसे बड़ी स्पोर्ट्स कार कंपनी के रूप में बाजार में उतारा था। ‌

दरअसल लंबोर्गिनी कोई स्पोर्ट्स कंपनी नहीं थी बल्कि यह तो खेत में काम करने के लिए ट्रैक्टर तथा खेती संबंधी मशीनों को बनाती थी। हालांकि फारूशियो लंबोर्गिनी पेशे से एक किसान के बेटे थे लेकिन उनका मन मशीनों में ही रहता था तथा इटली में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद मित्र देशों ने कई सारे सैनिक वाहन तथा युद्ध उपकरण छोड़ दिए थे। इसके अलावा फारूशियो ने इटली में विश्व युद्ध के दौरान सेना से जुड़ने का फैसला किया तथा वह सेना में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों को ठीक किया करते थे।

अब बात की जाए लंबोर्गिनी की बेइज्जती की तो उनके पास कई सारी स्पोर्ट्स कार थी जिसमें से फेरारी कार में काफी दिक्कतें आ रही थी जिसके लिए उन्होंने कई लोगों से कंप्लेन की लेकिन आखिर में लंबोर्गिनी ने फेरारी के मालिक एंजो फेरारी से मिलने का फैसला किया और अपनी दिक्कत बताई लेकिन वहां पर एंजो फेरारी ने लंबोर्गिनी की दोस्ती कर दी और कहा कि गाड़ी में दिक्कत नहीं है, दिक्कत ड्राइवर में आप ट्रैक्टर बनाते हैं इसलिए आपको कार की समझ नहीं है। बस इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए फारूशियो लंबोर्गिनी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स कार कंपनी खोल डाली।