पुरानी Hero Splendor Bike से बना डाला खेत जोतने वाला ट्रैक्टर, वीडियो में आप खुद देख लीजिए…

2 Min Read

Splendor Bike: स्वदेशी जुगाड़ की तकनीक भारत में बहुत लोकप्रिय है। इस तकनीक की मदद से बड़े से बड़ा काम सुलझ जाता है और मुश्किलें पल भर में खत्म हो जाती हैं। इसी कड़ी में हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि एक किसान ने अपनी पुरानी स्प्लेंडर बाइक को मॉडिफाई कर मिनी ट्रैक्टर बना लिया है. किसान इस ट्रैक्टर का उपयोग खेत की जुताई से लेकर माल ढोने तक कर रहा है।

आपको बता दें कि इस अनोखी गाड़ी का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसमें एक किसान ने अपनी स्प्लेंडर बाइक को पीछे से थोड़ा सा काट कर उसमें ट्रैक्टर के पिछले हिस्से को सेट कर मिनी ट्रैक्टर बना दिया है. ऐसा करने में उनका पैसा खर्च हो चुका है। लेकिन वह ट्रैक्टर से बड़े काम ले रहा है। वह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा है और उससे सामान भी ढो रहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने पिछले हिस्से में दो टायर जोड़कर इसे ट्रैक्टर का लुक भी दिया है।

अंत में किसान ने ट्रैक्टर की तरह छांव वाली छतरी लगा दी है। अब यह ट्रैक्टर जैसा दिखता है। राजस्थान के इस किसान की इंजीनियरिंग देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं और उसकी तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि यह तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए। कुछ यूजर्स को इस ट्रैक्टर का लुक भी काफी पसंद आया है।

इसी ट्रैक्टर के एक अन्य वायरल वीडियो में दिख रहा है कि इसे एक शख्स चला रहा है और इसके पीछे एक मिनी ट्रॉली लगी हुई है. वह इसी ट्रॉली में खाद भरकर एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे हैं। इतना ही नहीं इस मिनी ट्रॉली को संभालने के लिए उन्होंने ट्रैक्टर में उपकरण भी लगवाए हैं।

TAGGED:
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version