Honda की धाकड़ Elevate या Creta या फिर Grand Viatara कौन सी SUV रहेगी आपके लिए फायदेमंद….

Honda कंपनी द्वारा ऐलान की गई Elevate SUV इस सेगमेंट में पहले से मौजूद Hyundai की Creta और Maruti Suzuki की Grand Vitara से मुकाबला कर सकती है. आपको बता दें कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इन 2 गाड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. आज के इस लेख में हम इन गाड़ियों के साथ Honda Elevate की तुलना करने जा रहे हैं.

साइज में कौन सी SUV है सबसे बड़ी

इन तीनों गाड़ियों के डायमेंशन के बारे में बात करें तो Honda Elevate की लंबाई 4312mm, चौड़ाई 1790mm है. Hyundai Creta की लंबाई 4300mm और चौड़ाई 1790mm है और Maruti Suzuki Grand Viata की लंबाई 4345mm है जो कि सबसे ज्यादा है और अगर चौड़ाई की बात करें तो वह भी इन दोनों गाड़ियों से सबसे चौड़ी 1795mm है.

इनके व्हीलबेस की बात करें तो Elevate का व्हीलबेस सबसे लंबा है जो कि 2650mm है जबकि creta का व्हीलबेस 2610mm और Grand vitara का व्हीलबेस 2600mm है. सबके अलावा एक और ऐसी जरूरी चीज है जो गाड़ी को एक बेहतर गाड़ी बनाने में मदद करती है और वह है ग्राउंड क्लीयरेंस. Grand vitara का ग्राउंड क्लीयरेंस 208mm, Creta का 190mm और Elevate XL का ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm है. इन सब को देखने के बाद यह कह सकते हैं कि लंबाई और चौड़ाई में Maruti Suzuki Grand vitara सबसे बड़ी है. व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस Elevate का सबसे लंबा और ज्यादा है.

किस SUV में है ज्यादा फीचर्स मौजूद

सभी कॉम्पैक्ट SUV में, क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, पेडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं लेकिन इनमें फीचर्स कुछ अलग दिए गए हैं. Elevate की बात करें तो इसमें सबसे मुख्य फीचर ADAS है जो कि बाकी दोनों गाड़ियों में उपलब्ध नहीं है. Creta और Elevate दोनों में ही 10.25 इंच की टचस्क्रीन के साथ लेन वॉच फीचर की सुविधा दी गई है जबकि Grand Vitara की स्क्रीन इन दोनों से छोटी है. Elevate में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर सनरूफ जबकि Creta और Grand Vitara में पैनोरमिक सनरूफ मौजूद है. Creta में बॉस का ऑडियो सिस्टम दिया गया है जिससे कि इस सिस्टम में यह गाड़ी बाकी दोनों से आगे है.

कौन सी है दमदार SUV

इंजन की बात करें तो Creta के पास ज्यादा इंजन के विकल्प मौजूद है. Creta के पास 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का डीजल प्लस टर्बो पैट्रोल इंजन शामिल है. Grand Vitara के पास 115bhp की शक्ति का हाइब्रिड 103bhp की शक्ति का माइल्ड हाइब्रिड इंजन जबकि Elevate में सिर्फ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. Elevate और Grand Vitara में मैनुअल और CVT गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है जबकि Creta में 3 तरह के गियर बॉक्स दिए गए हैं.

तीनों SUV की कीमतें

Honda की Elevate suv की कीमत 10 लाख रुपए से 18 लाख रुपए के बीच हो सकती है और इसका कारण यह है कि इसमें टर्बो पैट्रोल या फिर हाइब्रिड इंजन का विकल्प नहीं दिया गया है. Creta की कीमत 10.8 लाख रुपए से 19.2 लाख रुपए तक और Grand Vitara की 10.7 लाख रुपए से 19.8 लाख रुपए तक है.