आ रही Hero Splendor की Electric वर्जन- मिलेगी 240Km की रेंज और कई खूबियां, देखें डिटेल

Hero Splendor: भारतीय बाइक बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक को तेजी से पेश किया जा रहा है. इधर लोग आए दिन बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान हो चुके हैं. तो उधर कंपनियां लोगों को राहत देने के लिए अब इलेक्ट्रिक इंजन से लैस गाड़ियों को मार्केट में पेश कर रहे हैं. खासकर, टू व्हीलर सेगमेंट वाले गाड़ियों को लोग इसलिए पसंद करते हैं. ताकि वह ट्रैफिक से बच सके और कम समय में ऑफिस से घर घर से मार्केट आसानी से आ जा सके.

ऐसे में लोग अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं कंपनियां भी पीछे नहीं हट रही हैं और इलेक्ट्रिक इंजन से लैस टू व्हीलर सेगमेंट को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. इसी बीच Hero Motocorp ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में लॉन्च करने की घोषणा की है. ऐसे में अब लोग Splendor के इलेक्ट्रिक अवतार को देखने के लिए तैयार बैठे हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि इस इलेक्ट्रिक सेगमेंट में क्या स्पेसिफिकेशन और इसकी कितनी कीमत होगी?

Hero Splendor Electric Features

कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक (Hero Splendor Electric) को लुक के मामले में हूबहु पहले ही जैसा रखेगी. इसके लुक में कोई छेड़छाड़ ना करते हुए कंपनी इसके 10 के डिजाइन में थोड़ा बहुत बदलाव कर सकती है. इसके साथ-साथ इसके फेंडर्स और ऑयल पहले कि जैसे ही होंगे. इसके अलावा फ्रंटल लाइट सीट और टेल लाइफ में कोई छेड़छाड़ नहीं होगा. जबकि इसमें आपको स्पीड सेंसर मोबाइल चार्जिंग और जीपीएस जैसे आधुनिक फीचर देखने को मिल सकते हैं.

Hero Splendor Electric Battery

Hero Splendor Electric बाइक को कंपनी दमदार बैटरी पैक से लैस कर मार्केट में लॉन्च करेगी. जो रेंज के मामले में शानदार प्रदर्शन करेगी. यह बाइक 250 से 300 km का रेंज दे सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसी कीमत को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट की माने तो इसकी कीमत मार्केट में 90 हजार रुपए से लेकर 1.10 लाख डॉलर एक्स शोरूम रखा गया है.

Hero Splendor Electric Range

कंपनी ने इस बाइक को 4Kwh क्षमता के बैटरी पैक से जोड़ सकती है. जिससे यह 120 किमी का रेंज देने में सफल है. इसके अलावा यह 180 किमी की रेंज के लिए 6kwh बैटरी और 240 किमी की बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 8kwh बैटरी पर एक ऑप्शन में उपलब्ध हो सकती है. हालांकि अभी इस बाइक के लॉन्च डेट को लेकर अधिकारी तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है.