अब पेट्रोल-डीजल के दामों में मिलेंगी Electric Vehicle, जानें- क्या है कंपनियों का प्लान….

EV : अगर आप भी अपने लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अब आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। इसलिए क्योंकि अब इलेक्ट्रिक व्हीकल, पेट्रोल और डीजल वाले व्हीकल की कीमत में ही आपको मिलने लग जाएंगे। देश में सबसे बड़ी व्हीकल निर्माता कंपनी Tata और MG ने अब कीमतों में कटौती की घोषणा की है। आपको बता दें कि कुछ कारों की कीमतों में ₹3,00,000 तक कटौती हो गई है।

इसके साथ ही अब टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के दो मॉडल Nexon.ev और Tiago.ev की कीमतों में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती की है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की कीमत में कमी का सबसे बड़ा कारण बैटरी की कीमतें कम होना है। घटी हुई कीमत को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा गया है।

जाने फेमस कारों की नई कीमतें

अब Tata Motors की Nexon EV की कीमत में कंपनी ने 1.2 लाख रुपये की कटौती कर दी है। पहले इस कार की कीमत 16 लाख रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये रह गई है। इसके अलावा Tiago EV की कीमत में भी 70,000 रुपये की कटौती की गई है। Tata Tiago EV की कीमत अब 7.99 लाख रुपये से शुरू कर दी है। ये कीमत अब लगभग पेट्रोल वेरिएन्ट की कीमत के बराबर ही है।

कीमतें कम होने का मुख्य कारण

एक्सपर्ट के अनुसार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) में सबसे महंगा पार्ट इनकी बैटरी होती है और अब बैटरी की कीमत में कमी हो गई है, इसलिए इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत में भी कमी आ गई है। अभी इलेक्ट्रिक बैटरी की कीमत में और भी कमी आने की बात कही जा रही है और इनकी बिक्री कम होना भी दूसरा बड़ा कारण है। इसलिए कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की कीमत में और भी कमी देखने को मिल सकती है। एमजी मोटर्स ने भी अपने चर्चित ई व्हीकल कॉमेट (Comet) मिनी इलेक्ट्रिक के एक्स-शोरूम प्राइस के दाम एक लाख रुपए तक कम कर दिये हैं।