आ रही दमदार लुक्स वाली Electric Scooter, मिलेगी 230Km की धांसू रेंज, कीमत भी कम…

डेस्क : आप स्कूटर लेना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, स्टार्टअप कंपनी ट्रूव मोटर्स की ओर एक नए स्कूटर Trouve H2 लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इस नए मैक्सी मैक्सी स्कूटर की एक झलक पेश की है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला हाइपर मैक्सी स्कूटर (Hyper Maxi Scooter) है।

इसी के साथ 2022 यानी इस साल के अगस्त महीने के शुरुआत में इसकी प्री बुकिंग आरम्भ कर दी जाएगी। आपको बता दे की ट्रूव मोटर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 130KM से 230KM तक की रेंज दे सकती है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी, जो 4.8 kW का लगातार पावर जेनरेट करती है। वहीं इसकी पीक पावर की बात करें तो 7.9 kW होगी। कंपनी कहती है कि यह मोटर लिक्विड-कूल्ड है और 4.3 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड देगी।

लुक्स के मामले में, इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर, 2-पिस्टन कैलिपर्स के साथ डिस्क ब्रेक और सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा ऑल-एलईडी हेडलाइट्स, 4जी कनेक्टिविटी और बिल्ट-इन गूगल फीचर्स मिल जाएंगे। बतातें चलें कि Trouve एक इलेक्ट्रिक हाइपर-स्पोर्ट्स सुपरबाइक भी मार्केट में लाने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी की ओर से सुपरबाइक की झलक भी कुछ दिनों पहले पेश कर दी गयी की है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक की प्री-बुकिंग इस साल के लास्ट से शुरू होगी वहीं इसकी डिलीवरी 2023 में शुरू होने की संभावना है।