मन बनाए हैं तो जल्दी खरीदिए..1 जून के बाद महंगा हो जाएगा Electric Scooter, जानें -कितना पड़ेगा आपके जेब पर असर..

Electric Scooter : अगर आप ओकाया का फ़ास्ट F सीरीज का इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें आपके पास सिर्फ 31 मई तक का ही समय है. इसके बाद यानी 1 जून से ये स्कूटर महंगे हो जाएंगे और इनकी कीमत 45000 रुपये तक अधिक हो जायेगी. आज के इस लेख में इसका कारण जानते हैं.

ओकाया ईवी ने हाल ही में ये ऐलान किया है कि केंद्र सरकार ने FAME 2 सब्सिडी में कमी की गयी है जिसकी वजह से फास्ट F सीरीज की कीमतें 1 जून से बढ़ा दी जाएंगी. कंपनी इसलिए ग्राहकों से 31 मई तक स्कूटर खरीदने का आग्रह कर रही हैं जिससे कि कीमतों में संशोधन होने के बाद बढ़ायी गयी राशि को बचा सके.

ओकाया की इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी के साथ आती है. कंपनी ने इस बारे में दावा किया है की ये बैटरी वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है. एनएमसी की तुलना में ये बैटरी लम्बे समय तक चलने में सक्षम है. आपको बता दें LFP बैटरी को भारतीय जलवायु के हिसाब से अच्छे से काम करने के लिए अच्छा माना जाता है.

हाल ही में कंपनी ने फास्ट F2F सीरीज लांच की है. इन स्कूटर्स को विद्यार्थियों, होम मेकर्स, और यंग प्रोफेशनल्स के हिसाब से तैयार किया गया है. और इनकी कीमत भी कम रखी गयी है. फुल चार्ज होने पर ये 80 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है. वजन के हिसाब से ये 55 किमी/घंटा की रफ़्तार दे सकती हैं.

जब केंद्र सरकार ने दुपहिया वाहनों पर सब्सिडी 40 फ़ीसदी से 15 फ़ीसदी को मंजूरी दी है तब से इनकी कीमतों में संसोधन कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से भारत में ईवी की बिक्री पर प्रभाव पड़ेगा. ऐथर एनर्जी जो ईवी निर्माता हैं ने अगले महीने से कीमतों में बढ़ोत्तरी का एलान किया है. अब इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को सब्सिडी पर निर्भर ना रहकर अपने पैरों पर खड़े होने की आवश्यकता है.