हद है भईया! पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए काट दिया Electric Scooter का चालान, वाह रे ट्रैफिक पुलिस

देश में बीते कुछ समय से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है. लोग फ्यूल पर चलने वाली गाड़ियों को छोड़ कर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. आप अगर सड़क पर चारों तरफ देखें तो आपको सड़क पर ढेर सारे इलेक्ट्रिक वाहन ही देखने को मिल जाएंगे. देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ने के पीछे कई मुख्य कारण है.

पहला कारण ये फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों के मुकाबले जेब पर किफायती पड़ते हैं. मतलब इनको चलाने के लिए आपको फ्यूल भराने की जरुरत नहीं पड़ती है जिस वजह से आपके जेब पर बोझ कम होता है. दूसरी वजह की बात करें तो यह पर्यावरण के लिए भी काफी अनुकूल है क्योंकि, इसे से बिलकुल भी प्रदुषण नहीं होता है.

वैसे तो इलेक्ट्रिक वाहनों का चालान जल्दी नहीं काटा जाता है लेकिन, हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिसमे यह पता चल है कि ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटर का चालान काटा लिया है वह भी इसलिए क्योंकि उसके पास प्रदुषण नियंत्रण सर्टिफिकेट मौजूद नहीं था.
यह घटना केरल की बताई जा रही है. केरल में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का चालान सिर्फ इसलिए काटा गया क्योंकि राइडर के पास वैलिड प्रदुषण नियंत्रण सर्टिफिकेट मौजूद नहीं था. आपको बता दें प्रदुषण नियंत्रण सर्टिफिकेट न होने की कारण से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का 250 रुपये का चालान काटा गया है.

सोशल मीडिया साइट्स पर इस घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का चालान कटा है वह 2018 में लॉन्च की गयी Aether 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर थी वायरल हो रही तस्वीर में पता चलता है कि यह चालान मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 213(5)(E) के तहत काटा गया है.