ओह! इतना सस्ता Electric Scooter- कीमत महज 60 हज़ार, फुल चार्ज में चलेगी 150Km, सोचिए मत जल्दी खरीद लीजिए…

e-Sprinto Electric Scooter : एक जानी-मानी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Electric Scooter) ब्रांड है और इस ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित टू व्हीलर अमेरी को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें इस लाइन अप में शामिल होने वाला ई-स्प्रिंटो (e-Sprinto) का यह दूसरा हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सिंगल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इसकी रेंज के अलावा एंटी थेफ्ट अलार्म, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, रिमोट कंट्रोल लॉक जैसे फीचर्स इस स्कूटर में दिए गए हैं. अमेरी स्कूटर को 20 से 35 वर्ष की उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है.

पावर

कंपनी का ये स्कूटर काफी इनोवेटिव है .इस स्कूटर में ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm और इसका वजन 98 किलोग्राम है. इस स्कूटर में दिया गया मोटर 2500 वोट का पावर जनरेट करता है. यह स्कूटर मात्र 6 सेकण्ड में शून्य से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी अधिकतम रफ्तार 65 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें फ्रंट डिस्क और रियल द्राम ब्रेक ब्रेकिंग के लिए दिए गए हैं.

बैटरी

इस स्कूटर में लिथियम आयन NMC बैटरी का प्रयोग किया गया है जो 60 बोल्ट और 50AH क्षमता वाली बैटरी है. इस स्कूटर को व्यक्तिगत और व्यवसायिक दोनों ही इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. इसमें इस्तेमाल किया गया डिजिटल डिस्पले राइडर को नियंत्रण में रखता है.

कीमत

इस स्कूटर में 3 आकर्षक रंग दिए गए हैं जो हाई स्पिरिट येलो, स्टर्डी ब्लैक मैट और ब्लिसफुल वाइट हैं. ई-स्प्रिन्टो डीलरशिप और एक्स-शोरूम में इस स्कूटर की पूरे देश में शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपए है. कंपनी इस स्कूटर के पहले 100 ग्राहकों के लिए कुछ शुरुआती ऑफर भी पेश कर रहा है.

इस कंपनी के सह संस्थापक और निदेशक अतुल गुप्ता ने इसकी लॉन्चिंग पर बात करते हुए कहा, हम अपने ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में अपने नई संकलन अमेरी को पेश करने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. इस स्कूटर की गति और उसमें दी विशेषताएं सवारी को एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करने का वादा करते हैं. इस स्कूटर के साथ हम सिर्फ कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर ही लांच नहीं कर रहे बल्कि शहर की गतिशीलता में एक नया प्रतिमान दे रहे हैं.

कंपनी द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि यह स्कूटर भारत सरकार की फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ इलेक्ट्रिकल्स नीति का पालन करें. कंपनी आने वाले महीनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और भी पेश करने की योजना बना रही है. और उनकी योजना ना सिर्फ उद्योग के मानकों को पार करती है बल्कि ग्राहकों के लिए एक यूनिक वैल्यू प्रदान करती है.