बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाएं ये Electric Scooter, महज 999 रुपये में कर लें बुकिंग…

Electric Scooter : देश भर में इन दिनों E इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर गजब का क्रेज़ देखा जा रहा है. वहीं, भारत में E इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग भी लगातार बढ़ रही है. इस समय indian बाजार में आपको कई ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन आसानी से मिल जायेंगे. लेकिन हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने भी जा रहे हैं, जो न सिर्फ आपकी जरूरत को पूरा करेगा बल्कि आपको किफायती दाम में भी मिल जाएगा और आपके बजट में भी अब फिट आ जाएगा.

इसके अलावा अगर हम यह कहें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस और चाबी की कोई जरूरत नहीं होगी तो आपको शायद यकीन भी नहीं होगा. लेकिन यह सच बात है. हम यहां बात कर रहे हैं Yulu Wynn इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की ,जिसे हाल ही में Online इलेक्ट्रिक स्कूटर एग्रीगेटर Yulu ने लॉन्च किया है.

बिना चाबी Yulu App के जरिये लें राइडिंग का मजा : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Bajaj Auto की सहायक कंपनी चेतक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (CTL) ने तैयार किया है. यह भारत का पहली Key less इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसे चलाने के लिए आपको चाबी की कोई जरूरत नही पड़ेगी. इसको आप बिना चाबी के भी चला सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन में Yulu App Install करना होगा. इस App के जरिये आप Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक्सेस करने के साथ ही कंट्रोल भी कर पाएंगे.

एक्सेस शेयरिंग और लोकेशन ट्रैक जैसे कई शानदार फीचर भी है शामिल : सिर्फ इतना ही नहीं, इस कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला एक्सेस शेयरिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है. आप किसी भी समय अपने फैमिली मेंबर या फ्रेंड्स के साथ Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक्सेस भी शेयर कर सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लोकेशन ट्रैक करने का भी एक फीचर दिया गया है. जिसमें आप Yulu App के जरिये Yulu Wynn के लोकेशन का भी पता लगा सकते हैं.

Yulu Wynn की इंट्रोडक्टरी कीमत है 55,555 ररुपये : अगर इसमें कीमत की बात करें तो Yulu App ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Yulu Wynn को 55,555 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर पेश भी किया गया है. इसका मतलब यह है कि यह कीमत सीमित समय के लिए ही रहेगी उसके बाद कंपनी कीमत में (Yulu Wynn price in india) इजाफा भी कर सकती है.