CNG चालक सतर्क हो जाएं! आपके गाड़ी में कब आग लग जाएगी, पता भी नहीं चलेगा, जानिए – कैसे पता चलेगा..

डेस्क : आपने अगर कोई सीएनजी कार खरीदी है या फिर अपनी पुरानी कार में आफ्टरमार्केट सीएनजी किट लगवाई है या अभी लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि जिन कारों में सीएनजी किट लगी हो, उनकी देखभाल किस तरह से करनी है और किन-किन बातों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. जी हां, कार में अगर सीएनजी किट लगी होती है तो कई बातों को लेकर सतर्क रहना पड़ता है वरना कार में आग भी लग सकती है और कार में बैठे लोगों की जान को खतरा होगा.

हर साल किसी अधिकृत सर्विस सेंटर से अपनी सीएनजी किट का निरीक्षण और सर्विस करवाएं. टूट-फूट से होने वाले किसी प्रकार के रिसाव या क्षति की जांच कराएं. एयर फिल्टर, फिल्टर कार्ट्रिज और लो-प्रेशर फिल्टर को भी साफ करवाएं या फिर जरूरत पड़ने पर बदलवाएं. इसके साथ ही थ्रॉटल बॉडी और सीएनजी सिस्टम के बाकी हिस्सों को अच्छी स्थिति में रखें.

नियमित रूप से सीएनजी कार के लिए स्पार्क प्लग को जांचना और साफ रखना जरूरी है. जरूरत पड़ने पर इसे बदलवा लें, क्योंकि यह खराब जल्दी ही हो जाता है. नियमित रूप से अपने सीएनजी टैंक का किसी अधिकृत सर्विस सेंटर पर टेस्ट करवाएं. किसी भी तरह की क्षति, जंग या फिर दरार नजर आने की हालत में टैंक को जरुर बदलवा लें.वहीं नियमित रूप से वाल्वों को बदलवाते रहें. इसके अलावा टैंक को अधिक भरने से बचें. गर्मियों में इसे दो-तिहाई क्षमता तक भरें. टैंक की समाप्ति तिथि के बाद उसक इस्तेमाल ना करें.

यह आप अपनी कार के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल को तय करने दें कि कब सीएनजी पर स्विच करना है.इंजन की लाइफ आप जब कार स्टार्ट करते हैं तो पेट्रोल पर चलने और फिर धीरे से सीएनजी पर स्विच करने से बेहतर होती है। बता दें कि छाया में सीएनजी किट वाली कारों को पार्क करें. कभी भी इन कारों में बैठकर धूम्रपान न करें. वहीं यदि किसी कारणवश सीएनजी लीक हो रही है तो इससे आग लग जाएगी. इसके साथ ही सीएनजी भरवाते समय कार को बंद रखें.