Hero : अब Hero Motorcorp ने फेस्टिव सीजन में अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 को पेश किया है। इस ऑफर के तहत आपको फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर Hero की Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर क्रमशः 30,000 रुपये और 33,500 रुपये की छूट मिल रही है। लेकिन आप इस ऑफर का लाभ केवल 12 नवंबर तक यानी दिवाली के दिन तक ही उठा सकते हैं।
कितनी है इसकी प्राइस
आपको बता दे कि Flipkart पर Hero के इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 की एक्स शोरूम प्राइस 1.11 लाख रुपये (दिल्ली) है। फेस्टिवल सीजन के मौके पर मिल रही बंपर छूट के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको केवल 81,000 रुपये में मिल रहा है।
इसके अलावा Amazon पर Vida V1 की कीमत 94,600 रुपये है। इसलिए फेस्टिवल ऑफर के तहत मिल रही छूट के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 61,100 रुपये में मिल जायेगा। ये कीमत फेम-2 सब्सिडी मिलने के बाद है।
Hero Vida V1 Varrient
दिल्ली के एक्स शोरूम प्राइस के हिसाब से Hero के Vida V1 की कीमत 1.46 लाख रुपये है। ये दो वेरिएन्ट प्लस और प्रो में बेचा जा रहा है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला OLA S1 Pro, TVS iQube, एथर450 और बजाज चेतक से होगा।
कितनी मिलेगी रेंज
अगर आप Hero Vida V1 को फुल चार्ज करते है तो ये आपको 110 किलोमीटर की रेंज देगी। वहीं ये मात्र 3.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph है। इसमें आपको इको, राइड, स्पोर्ट्स और कम्फर्ट जैसे चार राइडिंग मोड मिलते है। इसमें आपको कंपनी दो रिमूवेबल बैटरी पैक दे रही है जिससे चार्जिंग आसान हो जाती है। इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है।
Hero Vida V1 फीचर्स
Hero की इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई नए और मॉडर्न फीचर्स आपको मिलेंगे। इसमें हैंडल लॉक, इलेक्ट्रॉनिक सीट, क्रूज कंट्रोल, 4G वाई-फाई कनेक्टिविटी, 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन, रिवर्स और जेनरेशन मोड जैसे फीचर्स मिलते है।
इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो ट्रैक माय बाइक, एंटी थेफ्ट अलार्म, जियोफेसिंग, व्हीकल डाइग्नोस्टिक, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, रिमोट इमोबिलाइजेशन और SOS बटन जैसे फीचर्स भी दिए गए है।