आ रही 528 KM की दमदार रेंज के साथ नई SUV, लुक्स और फीचर्स दोनों में शानदार, 26 मई से बुकिंग्स शुरू..

डेस्क : किआ इंडिया (Kia India) भारतीय बाजार में अपनी एक दमदार पेशकश करने जा रही है। बतादें कि कंपनी ने अपने इस कार का ऑफिसियल टीजर लोगों के बीच सांझा किया है। इस टीजर में कॉमिंग सून लिखा नजर आ रहा है। वहीं भारतीय मार्केट में किआ EV6 के लिए कंपनी 26 मई से बुकिंग लेने लगेगी। इसके बाद देश में लॉन्च की जाने की संभावना है।

भारत में यह मात्र 100 यूनिट बिक्री की जाएंगी : मालूम हो कि देश में नई किआ EV6 की केवल 100 यूनिट ही बेची जानी है। ऐसे में इसकी इससे लेने के लिए काफी ट्रैफिक होने की संभावना है। EV6 के अलावा कंपनी की ओर से EV6 लाइट, EV6 एयर, EV6 वॉटर और EV6 अर्थ नामों के ट्रेडमार्क के लिए भी आवेदन किया है। ये सभी EV6 इलेक्ट्रिक कार के विभिन्न वेरिएंट के नाम हो सकते हैं। पिछले साल मई में पेश किया गया Kia EV6 Hyundai के Ionic 5 पर आधारित है और इसे e-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

सिंगल चार्ज में 528KM तक माइलेज : किआ EV 528 किमी तक शानदार रेंज देती है। यह 77.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक केके साथ आता है। जिससे जो वाहन के चारों पहियों को ताकत प्रदान करता है। यह 321 बीएचपी और 605 एनएम का पीक टॉर्क भी उत्पन्न करता है, जबकि कम शक्तिशाली 58 kW-R बैटरी पैक में Kia EV6 भी मिलता है जो 170 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है। इसकी खासियत है कि फास्ट चार्जर की सहायता से इसकी बैटरी सिर्फ 18 मिनट में ही 10-80 फीसदी तक आराम से चार्ज हो जाती है।