Mahindra Thar की बोलती बंद करने आ रही Maruti Jimny SUV, मिलेंगे गजब के फीचर्स..

डेस्क : भारत में Maruti Suzuki आने वाले समय में अपनी पॉपुलर ऑफ-रोड जिम्नी (Maruti Jimny) को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका मुकाबला महिंद्रा थार (Mahindra Thar) और फोर्स गुरखा (Force Gurkha) जैसी पॉपुलर SUV से होगा। लंबे समय से लोगों को Maruti Suzuki जिम्नी लॉन्च का इंतजार है। आप भी देखें मारुति की अपकमिंग SUV की संभावित कीमत और खासियत।

Maruti Jimny India Launch Date : भारत में SUV सेगमेंट में महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी ऑफ-रोडिंग SUV (Off Roading SUV) को चुनौती देने के लिए Maruti Suzuki आने वाले समय में अपनी पॉपुलर SUV मारुति जिम्नी लॉन्च करने वाली है, जिसके शानदार लुक और फीचर्स लोगों को जिप्सी की याद ताजा करा देंगे।

इस साल फेस्टिवल सीजन में Maruti Suzuki जिम्नी को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। पहले खबर आ रही थी कि जिम्नी का 3 डोर वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन बीते दिनों यही खबरों में चर्चा रही कि जिम्नी 5 डोर वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है। चलिए, आपको मारुति जिम्नी की संभावित कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं।

Maruti Jimny के साथ SUV मार्केट में हंगामा मचाने की तैयारी : MARUTI SUZUKI ने जब से अपनी जिप्सी SUV का प्रोडक्शन बंद किया, तभी से लोगों को इसके अपग्रेडेड मॉडल का बेसब्री से इंतजार है। जिम्नी के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 103bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में पूर्णत सक्षम होगा।

इसे Mild Hybrid System के साथ भी पेश किया जा सकता है, जिसके कि यह ऑफ-रोडिंग SUV अच्छी माइलेज भी दे। Maruti की यह कोशिश है कि वह ग्राहकों को थार के मुकाबले बेहतर माइलेज वाली ऑफ-रोड SUV के ऑप्शन दे, ऐसे में माना जा रहा है कि वह हाइब्रिड टेक्नॉलजी के जरिये बड़ा खेल खेलने की कोशिश में हैं।