Citroen My Ami Buggy EV : सिट्रोएन ने पेश की बग्गी पर आधारित नयी इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और फीचर्स…

Citroen My Ami Buggy EV : फ़्रांस की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी एक नई कार इलेक्ट्रिक लांच कर दी है जो कि एक बग्गी है. कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार को माई Ami बग्गी नाम दिया गया है. इसे इलेक्ट्रिक कार और कॉम्पैक्ट डिजाइन के आधार पर तैयार किया गया है. कंपनी द्वारा पेश किए गए इस मॉडल की शुरुआती कीमत 10.78 लाख रुपये है.

इसके बारे में यह बताया जा रहा है कि यह एक लिमिटेड एडिशन वाहन है जिसकी सिर्फ एक हजार यूनिट ही बनाई जाएँगी और इसे 10 से ज्यादा देशों में उपलब्ध कराया जाएगा. यूरोप के कुछ देश जैसे फ्रांस, स्पेन और इटली के साथ-साथ मोरक्को और तुर्किए में इसे जून में लांच किया जाएगा. लेकिन अमेरिका में यह उपलब्ध नहीं होगा.

कंपनी द्वारा पेश की गई इस इलेक्ट्रिक कार को आसानी से ड्राइव किया जा सकता है क्योंकि उसमें जो डिजाइन दिया गया है वह बेहद ही कॉम्पैक्ट डिजाइन है. यह बग्गी खाकी और काले रंग के कॉन्बिनेशन में उपलब्ध है और उसे रग्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर पेश किया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार में 8 हॉर्स पावर वाली मोटर और 5.4KWH का बैटरी पैक दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है अगर पूरी तरह चार्ज होने के बाद यह 74 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.

कंपनी ने बग्गी के इस कांसेप्ट को साल 2021 में पेश किया था. इस कॉन्सेप्ट को लोगों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. कंपनी ने इस मॉडल की सीमित यूनिट बनाने का फैसला किया और अब जल्दी ही इसे बाजार में लाया जा रहा है. इस कार में बैठने के बाद लोगों को काफी खुले का अनुभव होगा. इसकी बिक्री की बात करें तो मात्र 20 मिनट में ही उसकी 150 मिनट की बिक्री हो गई.