Auto Air Taxi : अपने बचपन में कई सारे टीवी सीरियल में उड़नखटोला जैसी उड़ने वाली किसी चीज को तो देखा ही होगा। जैसे रामायण में पुष्पक विमान तो अलिफ लैला जैसे सीरियल में उड़ने वाली चटाई तो देखी होगी।अब आपके सपने में आने वाली ऐसी चीज सच में साकार होने वाली है।
अब आप सच में उड़न खटोला में बैठकर ऑफिस जा सकते हैं, कहीं घूमने जा सकते हैं या फिर इसे घर की छत पर भी उतार सकते हैं। सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें पेट्रोल-डीजल की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि ये बिजली से चार्ज होता है।
किसने बनाई दुनिया की पहली एयर टैक्सी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस एयर टैक्सी को चीन की एक कंपनी ने बनाया है और इसका सफल परीक्षण करने के बाद उसे सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। इसकी खासियत है कि इसे चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल की नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक पावर की जरूरत पड़ती है।
इसे चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं है और आप इसे कहीं पर भी पार्क और टेकऑफ कर सकते हैं। दिल्ली और बेंगलुरु जैसे महानगरों के लिए एकदम परफेक्ट बताई जा रही है, इससे समय और ट्रैफिक की बचत होगी। अब लोगों का यह सपना भी सच होने वाला है।
क्या है इसका नाम और इसकी रेंज
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार चीन की कंपनी एहांग ने ईएच-216 एस नाम की ये एयर टैक्सी बनाई है जिसमें एक साथ दो लोग सफर कर सकते है। इसे चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं पड़ती और ये एक बार में 275 किलो वजन ले जा सकती है।
इसमें बिना ड्राइवर के दो यात्री आराम से बैठ सकते है। इसमें 16 राऊटर्स लगाए गए है जो 128 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देते है। सिंगल चार्ज में ये एयर टैक्सी आपको 30 किलोमीटर की रेंज देती है लेकिन कंपनी इसे 200 किलोमीटर तक बढ़ाने का दावा कर रही है। इसके बाद यह काफी किफायती साबित होगी।
क्या है इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी?
इसे दिए गए कमांड के हिसाब से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा इस मौसम उड़ान का रास्ता और अन्य चीजों को लेकर भी नियंत्रित कर सकते हैं। इसमें बैठने वाले यात्री अपने रूट के बारे में बता सकते है और अपने गंतव्य के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं।
इस चीज का चुनाव आपको दी गई टच स्क्रीन से करना होता है। इसलिए इसमें ड्राइवर की जरूरत नहीं होती है बल्कि यह दिए गए कमांड पर काम करता है और आप ऊपर से शहर का खूबसूरत नजारा देख सकते है।
नहीं होगी रनवे की जरूरत
इसकी खासियत है कि उड़ने के लिए एयर टैक्सी को रनवे की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आप इसे किसी पार्क या छत या फिर सड़क से भी उड़ा सकते हैं। यह बिजली से चलेगी इसलिए पर्यावरण प्रदूषण होने का खतरा भी नहीं है। इसकी बैटरी को 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। जबकि कोई खराबी होने पर इसमें आपातकालीन लेंडिंग और पैराशूट भी दिए गए है।