ये हैं भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती Electric Car, किसे खरीदेंगे आप? खुद देख लीजिए

इस समय देश में Electric Car काफी ज्यादा चलन में है. इस सेगमेंट में काफी सारी कंपनियों के मॉडल इस समय बाजार में मौजूद है. सामान्यत इलेक्ट्रिक कारों की कीमत रेगुलर करों से ज्यादा होती है. इसलिए यदि आप इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट के हिसाब से कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है. आइये इन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानते हैं.

Tata Tiago EV

Tata Tiago EV Electric Car की एक्स शोरूम में कीमत 8.99 लाख से 11.99 लाख के बीच है. यह कार 4 वेरिएंट्स में बाजार में उपलब्ध है जो XE, XT, XZ+, XZ+ Tech LUX है. आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी बैक 19.2 किलोवाट और 24 किलो वाट के दिए गए हैं जिनकी अनुमानित रेंज क्रमशः 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर है. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी हुआ है जो 5.7 सेकंड में 0 से 60 फिल्म प्रति घंटे रफ्तार पकड सकती है.

Citroen EC3

Citroen EC3 में एक बैटरी पैक लेता है जिसकी क्षमता 29.2 किलो वाट की है. इस बैटरी बैक को एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो ARAI द्वारा प्रमाणित 320 किलोमीटर की रेंज देती है. इस Electric Car में 15 एंपियर का एक प्लग प्वाइंट चार्जर मिलता है जिससे इसे 10 घंटे में चार्ज किया जा सकता है इसके अलावा इसमें एक फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है. एक्स शोरूम में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 11.50 लाख से 12.76 लाख के बीच है.

MG Comet

इस Electric Car में 17.3 किलो वाट की बैटरी पैक मिलता है जिससे 230 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर का भी प्रयोग की गई है जो 42PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इस इलेक्ट्रिक कार के साथ 3.3kw का चार्जर दिया गया है जिससे चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है. फीचर्स के तौर पर इसमें 10.25 इंच का ड्यूल इंटीग्रेटेड डिजिटल स्क्रीन सेटअप, LED हेड लैम्प, कनेक्टेड कार, कीलेस एंट्री जैसे कई सारे फीचर देखने को मिलते हैं. एक्स शोरूम में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 7.98 से 9.98 लाख के बीच है.

Tata Nexon EV

Tata की यह Electric Car 3 वेरिएंट XM, XZ+, XZ+ LUX में उपलब्ध है. इसमें एक लिथियम आयन पॉलीमर बैटरी पैक मिलता है जिसकी क्षमता 30.2 किलोवाट है. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी जोड़ी गई है जो 127bhp की पावर और 245Nm का टॉर्क जनरेट करती है. एक्स शोरूम में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 14.49 लाख रुपए है.

Tata Tigor EV

Tata का Tigor EV मॉडल XE, XT, XZ+ Tech LUX वेरिएंट में उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक कार में 26 किलो वाट का लिथियम आयन बैटरी पर और 74bhp की पावर 170Nm के टॉर्क की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. एक्स-शोरूम में इलेक्ट्रिक कार की कीमत 12.49-13.75 लाख रुपए है.