न्यूज डेस्क : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और सेहत के दृश्टिकोण से इलेक्ट्रिक साईकल आपके लिए शानदार विकल्प है। इसकी खासियत यह है कि यह साईकल 30 किमी तक का सफर तय करता है। वहीं, चार्ज खत्म होने पर पेडल मारकर चलाने की भी सुविधा है। इससे स्वास्थ्य भी नियंत्रण में रहेगा। इन अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक साईकलों को चार्ज करने में 2 यूनिट बिजली की खर्च होते हैं।

Nexzu Rompus+ : सबसे पहले बात करते हैं नेक्सजू मोबिलिटी की रोमपस प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल की। यह 36V, 250 WUB हब ब्रशलेस DC (BLDC) मोटर द्वारा संचालित है जो 36V, 5.2 Ah लिथियम आयन बैटरी से लैस है। इसकी कीमत 32 हजार रुपये रखा गया है। बतादें कि इस बैटरी को 2.5 से 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। यह साईकल 35km तक चलती है। ऐसे में 30km के सफर पर 15-20 रुपये और प्रति किलोमीटर देखें तो मात्र 50 पैसे खर्च होंगे। आइये आपको कुछ चुनिंदा साईकलों के बारे में बतातें हैं।

TRIAD E5 Electric Bicycle : यह इलेक्ट्रिक साइकिल अमेजन पर उपलब्ध है। वहीं इसकी कीमत 38 हजार रुपए है। इसमें बैटरी को आसानी से हटाया और लगाया जा सकता है। यह बैटरी चार्ज होने में 3 घंटे का समय लेता है। इसकी बैटरी के भरोसे 30km तक की दूरी तय कर सकते हैं।

Unisex Exalta Electric Cycles : इस इलेक्ट्रिक साइकिल को भी आप अमेजन से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो करीब 21 हजार रुपए है। कंपनी के मुताबिक इसकी बैटरी 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। बैटरी पर इसकी रेंज 20-25 किमी है, वहीं पेडलेक मोड में यह 30-35 किमी की रेंज देती है।
